मुरैना जिले में 107 किचिन शेड़ों का निर्माण कार्य पूर्ण

मुरैना : 17 जनवरी 2022/ प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में स्वीकृत 123 किचिन शेड़ों में से 107 किचिन शेड़ों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है।

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोरसा जनपद पंचायत में स्वीकृत 29 किचिन शेड़ों में से 25 किचिन शेड़ों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। मुरैना जनपद पंचायत में स्वीकृत 24 किचिन शेड़ों में से 19 किचिन शेड़ों का निर्माण कार्य पूर्ण किया है। पहाड़गढ़ जनपद पंचायत में स्वीकृत 12 किचिन शेड़ों में से 11, कैलारस जनपद पंचायत में स्वीकृत 17 किचिन शेड़ों में से 14, सबलगढ़ जनपद पंचायत में स्वीकृत 26 किचिन शेड़ों में से 24 किचिन शेड़ों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है। इसी तरह अम्बाह में 9 में से 8, जौरा में 6 किचिन शेड़ों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। जिले में 16 किचिन शेड़ों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
 

रिपोर्टर : रामकिशन सिंह कुशवाहा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.