झारखण्ड: रासिकपुर बड़ा बांध के सौंदर्यीकरण के लिए एक और पहल सीढ़ी घाट के निर्माण और मरम्मती के साथ चारों ओर होगी बोल्डर पिचिंग

दुमका / झारखण्ड: रासिकपुर बड़ा बांध के सौंदर्यीकरण के लिए एक और पहल सीढ़ी घाट के निर्माण और मरम्मती के साथ चारों ओर होगी बोल्डर पिचिंग ,    नगर परिषद से निकले निर्माण कार्यों में आज रासिकपुर बड़ा बांध छठ पोखरा के सौंदर्यीकरण के लिए पोखरा के चारों ओर बोल्डर पिचिंग सीढ़ी घाट निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया गया। इससे पूर्व रासिकपुर पोखरा के सौंदर्यीकरण के संबंध में पोखरा की खुदाई, पोखरा के चारो ओर पेवर ब्लॉक का कार्य किया जा चुका है। साथ मे रासिकपुर रेलवे स्टेशन वार्ड नं० 1 के पास नाला निर्माण का शिलान्यास तथा वार्ड नं०18 मेहतर कॉलोनी में पेवर ब्लॉक बिछाने का शिलान्यास नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती श्वेता झा के कर कमलों  द्वारा किया गया। चारो कार्यों के कुल राशि 1 करोड़ 11 लाख रुपये है। मौके पर वार्ड पार्षद देवशंकर दे, रेखा देवी कार्यालय कर्मी रहमान जी, ब्रह्मदेव प्रसाद यादव नागेन्द्र साह तथा स्थानीय लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर : सुभंकर नन्दन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.