निडर होकर ग्रामीण करें मतदान: एसडीएम, एसडीएम ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

 सुल्तानपुर: लंभुआ तहसील एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव ने विधानसभा क्षेत्र के ज्ञानीपुर, कुछ मुछ, तथा पन्ना टिकरी पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग निडर होकर मतदान करें मतदान में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निपटेगा। एसडीएम ने बताया कि इन तीनों बूथों पर पहले मतदान में रुकावट डालने की शिकायत मिल चुकी है। इस बार पुलिस की उन पर कड़ी नजर रहेगी।

उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीणों को मतदान करने से कोई अराजक तत्व रोकता है तो उसकी तत्काल सूचना प्रशासन को दें, प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। सीओ सतीश चंद्र शुक्ला ने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद एसडीएम ने ज्ञानीपुर में स्थित शराब की दुकान का निरीक्षण किया और वहां पर सीसी कैमरा लगाने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन द्वारा ऑथराइज व्यक्ति ही दुकान पर बैठकर शराब की बिक्री कर सकता है।

संवाददाता : वाजिद हुसैन

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.