उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार दोहरे ने मंगलवार को पंचायत भवन बड़ागांव में हो रहे टीकाकरण का जायजा लिया।

मसौली / बाराबंकी:  उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार दोहरे ने मंगलवार को पंचायत भवन बड़ागांव में हो रहे टीकाकरण का जायजा लिया तथा प्रथम डोज शत प्रतिशत लोगो तक पहुँचाने पर जोर दिया। बताते चले कि गत 17 जनवरी से 22 जनवरी तक चल रहे विशेष अभियान में पहले, दूसरे एव बूस्टर डोज चलाया जा रहा है। बीते शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह द्वारा टीकाकरण बूथों के निरीक्षण में मिली खामियों के बाद सख्त हुए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को प्रभावी बनाने के लिए कड़े कदम उठा रही है। मंगलवार को एसीएमओ डॉ0 विनोद कुमार दोहरे ने पंचायत भवन में चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया। इस दौरान 105 लोगो को वैक्सीन लगायी गयी। डॉ0 दोहरे ने प्रथम डोज पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। वही ग्राम पंचायत अधिकारी मो0 आकिब जमाल ने निगरानी समिति की बैठक कर शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।

बैठक में प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, क्षेत्र पंचायत सदस्य शाहिद अली, पप्पू गौतम, वार्ड सदस्य राजेन्द्र यादव, इशरत अली, विनोद कुमार, एएनएम वन्दना प्रजापति, ऋषि वर्मा, सरोज गुप्ता, गुड्डी गुप्ता, वन्दना वर्मा, रेशमा यादव, पंचायत सहायक मोनिका वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : सरवर अली

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.