हाथरस पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन "वामा सारथी" के तत्वावधान में पुलिस लाइन हाथरस में कार्यशाला का आयोजन किया गया

हाथरस पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन "वामा सारथी" के तत्वावधान में पुलिस लाइन हाथरस में कार्यशाला का आयोजन  कर COVID-19 संक्रमण से बचाव व उसकी रोकथाम हेतु जागरूक किया गया तथा आवासीय परिसर का भ्रमण कर संबंधित को दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।   अवगत कराना है कि श्रीमती तन्वी मलिक जायसवाल, अध्यक्षा हाथरस पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन "वामा सारथी" के तत्वावधान में जिला चिकित्सालय हाथरस के डाक्टरों की टीम द्वारा पुलिस लाइन हाथरस में COVID-19 के फैलते संक्रमण के दृष्टिगत रोकथाम व बचाव हेतु कार्यशाला का आयोजन कर पुलिस कर्मियो व उनके परिवारों को जागरूक किया गया । कार्यशाला के दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस लाईन डा0 आनन्द कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री बिहारी सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सुश्री विपिन चौधरी एवं जिला चिकित्सालय से डाक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह, डाक्टर मनीषा मौर्य व पुलिस परिवार के महिलाएं आदि मौजूद रहें । कार्यशाला के दौरान अध्यक्षा वामा सारथी महोदया द्वारा मौजूद लोगो को बताया गया कि कोरोना वायरस एक महामारी है, कोविड-19 की तीसरी लहर का संक्रमण भारत में लगातार बढता जा रहा है । जिसके लिये सभी पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है । इसी क्रम में अध्यक्षा महोदया द्वारा कोरोना महामारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा चिकित्सकीय विशेषज्ञ टीम द्वारा पुलिस कर्मी एवं उनके परिजनों को कोरोना महामारी के बचाव के बारे में विस्तार से बताया गया कि नियमित रूप से साबुन, सैनीटाइजर से अपने हाथ अच्छी तरह धोते रहें, खांसते या छींकते वक़्त अपना मुंह ढक लें और हाथ साफ़ न हों तो आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें, तथा मास्क का नियमित प्रयोग अनिवार्य रूप से करें । कोरोना वायरस से बचाव हेतु अन्य सावधानियों जैसे खाने में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली चीजें, व्यायाम करना आदि के बारे में भी जानकारी दी। तथा कोरोना वायरस का प्रभाव होने की स्थिति में कौन सी दवायें लेनी चाहिये, कोरोना वायरस होने के बाद कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिये अन्य जानकारियां दी गयी । इसी के साथ जिन पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों द्वारा कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली गयी है, उनको डा0 मनीषा मौर्य द्वारा कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगायी गयी तथा फ्रंट लाइन वर्करों (पुलिसकर्मियो) को समय पूरा होने पर 'बूस्टर डोज' लगवाने हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात डाक्टरों की टीम द्वारा कार्यशाला में मौजूद पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों की समस्याएं (बीमारी सम्बन्धी) सुनी गयी तथा उनके स्थास्थ्य के बारे में जानकारी कर उन्हें आवश्यक परामर्श तथा उपचार हेतु दवा भी दी गयी । साथ ही अध्यक्षा वामा सारथी महोदया द्वारा कोविड महामारी के बढ़ते प्रसार के दृष्टिगत बताया गया कि पुलिस परिवार के लिए पुलिस लाइन में 15 बेड का 'आइसोलेशन वार्ड' भी बनाया गया है जिसमे सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है। महोदय द्वारा सभी को डॉक्टर की टीम बताए गए उपायों को गंभीरता से पालन करने हेतु कहा गया तथा कहा गया कि COVID की इस तीसरी लहर से घबराना बिल्कुल नहीं है , लेकिन सतर्कता बहुत जरूरी है ।

तत्पश्चात अध्यक्षा “वामा सारथी” जनपद हाथरस महोदया द्वारा पुलिस लाईन के आवासीय परिसर का भ्रमण किया गया । भ्रमण के दौरान साफ-सफाई एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही आवासीय परिसर में प्राप्त एक शिकायती प्रार्थना पत्र की सुनवाई करते हुए दोनो पक्षों से वार्ता कर समस्या का निस्तारण मौके पर कराया गया । इसी क्रम में पुलिस लाईन में बंद पड़े आटा चक्की व कैंटीन का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अध्यक्षा महोदया द्वारा आटा चक्की को चालू कराने तथा पुलिस कैंटीन को प्रतिदिन खुलवाकर उसमे घरेलू सामान व अन्य सामान पुलिसकर्मी व उनके परिजनों हेतु उपलब्ध कराने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया ।   

संवाददाता : प्रशांत अग्रवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.