सन्तकबीरनगर द्वारा सर्राफा व्यवसायियों की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे “सीसीटीवी कैमरा लगाएं”/“घण्टी बजाएं अपराधी भगाएं चलाया गया अभियान

संतकबीरनगर: पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा सर्राफा व्यवसायियों की सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे “सीसीटीवी कैमरा लगाएं”/“घण्टी बजाएं अपराधी भगाएं अभियान” के दृष्टिगत जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने – अपने क्षेत्रों के सर्राफा व्यवसायियों के साथ की गयी गोष्ठी / वार्ता पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा जनपद सन्तकबीरनगर के समस्त थानाक्षेत्रों में चलाए जा रहे “सीसीटीवी कैमरा लगाएं व घण्टी बजाएं अपराधी भगाएं” अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद  विजय नरायन प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा  विनय कुमार पाठक, थानाध्यक्ष बेलहरकला  संतोष कुमार मिश्र , थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा  अनिल कुमार सिंह व प्रभारी चौकी पचपोखरी  अनिरुद्ध सिंह द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्रों / चौकी क्षेत्र में व्यापार मण्डल के सदस्यों के साथ गोष्ठी / वार्ता की गयी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया । 

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुसार सर्राफा बन्धुओं से अपील की जा रही है कि अपने प्रतिष्ठानों के अन्दर व बाहर सीसीटीवी कैमरा जरुर लगाए व घण्टी बजाएं अपराधी भगाएं अभियान को सफल बनाने हेतु एक एलार्म घण्टी भी लगवाएं । सभी सर्राफा व्यवसायी अपने दुकान / प्रतिष्ठान के अन्दर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं ताकि दुकान के अन्दर आने वाले सभी व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित हो सके एवं एक कैमरा दुकान / प्रतिष्ठान के बाहर भी लगवाएं जिससे बाहर आने जाने वाले वाहनों की पहचान हो सके तथा एक एलार्म घण्टी अपने आसपास के शापिंग काम्पलेक्स / अन्य प्रतिष्ठान पर भी जरुर लगवाएं ताकि किसी भी खतरे का अंदेशा होने पर पास पडोस के व्यक्तियों / दुकानदारों को घण्टी बजाकर सजग व सतर्क किया जा सके ।

रिपोट : मोहम्मद नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.