तीन स्कूल के प्रधानाध्यापक का एक दिन का वेतन काटने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखा पत्र

झारखंड: नीलांबर पीताम्बर पुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में उपायुक्त शशी रंजन  के आदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन तथा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सच्चिदानंद सिंह एवं उच्च विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापक को 15-18 वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को कोविड-19 का टीका लगाने को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई थी जिसमे तीन उच्च विद्यालय के प्रधानध्यापको का अनुपस्थित रहने के कारण नीलांबर पितांबर पुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने  जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद महतो  ने बताया कि इन तीनों प्रधानाध्यापक कि  अनुपस्थिति के कारण जो वैक्सीनेशन के टीम भेजी जानी थी जो कि नहीं भेजा गया तथा पता भी नहीं चल पाया कि कितने छात्र छात्राओं को कोविड-19 का टीका लगा है।  उन्होंने बताया कि उन तीनों प्रधानाध्यापक को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा फोन कर बुलाने के बावजूद भी उपस्थित नहीं हो पाए जीसके कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी को उन तीनो प्रधानाध्यापक को एक दिन का वेतन काटने को लेकर पत्र लिखा है |जिसमे चौरा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक,  डबरा उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं  ईटहे उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक का नाम शामिल है।

रिपोर्टर : अवध किशोर राय

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.