अंजुमन अस्पताल में डॉ एम सिबगतुल्लाह की सेवाएं शुरू

रांची: शहर के प्रख्यात ओरल एन्ड मेक्सिलोफेसियल सर्जन एवं एमके एडवांस डेन्टल हॉस्पिटल के निदेशक, बीडीएस, एमडीएस डॉ एम सिबगतुल्लाह  की सेवाएं राजधानी स्थित अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में शनिवार 22 जनवरी से उपलब्ध है। वह अन्जुमन अस्पताल में रविवार, सोमवार को छोड़कर  प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक मरीजों को देखने एवं उपचार करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस संबंध में अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के प्रशासक अतीकुर्रहमान ने बताया कि डॉ एम सिबगतुल्लाह डेन्टल के क्षेत्र में बड़ा नाम है। आज से वह अंजुमन में सेवाएं देना शुरू किए हैं। हमारे अस्पताल में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों द्वारा सर्जरी की सुविधाएं भी उपलब्ध है। डॉ. सिबगतुल्लाह ने ओरल एन्ड मेक्सिलोफेसियल सर्जरी के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

उन्होंने अम्बेडकर डेन्टल कालेज एन्ड हॉस्पिटल  बंगलुरु(कर्नाटक) से बीडीएस(बैचलर ऑफ डेन्टल सर्जरी)  करने के बाद मास्टर ऑफ डेन्टल सर्जरी(एमडीएस) ऑक्सफोर्ड डेन्टल कालेज एन्ड हॉस्पिटल बंगलुरु से किया। उसके बाद किदवई कैंसर इंस्टीट्यूट बंगलुरु से ओरल ऑन्कोलॉजी में ऑब्जर्वरशिप करने के बाद दूरबीन विधि एवं लेज़र द्वारा विभिन्न सर्जरी की ट्रेनिंग ली। अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में काफी किफायती दर पर दांत के रोगों एवं ट्रॉमा से पीड़ित मरीजों की  चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल के अध्यक्ष इबरार अहमद ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन का एक ही उद्देश्य है कि मरीज़ो को कम खर्च पर अच्छे से अच्छे डॉ इलाज़ करे। एडमिन अतीकुर्रहमान ने कहा कि हमारे अस्पताल में गोल्डमेडलिस्ट और बड़े बड़े डॉक्टर बैठ रहे है। इस मौके पर इबरार अहमद, अतीकुर्रहमान, शहजाद बबलू, ज़फ़र कमाल, हाजी नवाब, गयासुद्दीन मुन्ना, मो नजीब, लिबा अहमद, मुनासिर सहित अन्य लोग थे।

Reporter : Lucky

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.