संतकबीरनगर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

 संतकबीरनगर : अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर  अखिल कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती श्री राजेश मोदक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सन्तकबीरनगर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य*–
संतकबीरनगर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डा0 कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह* के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अंशुमान मिश्र* के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व आमामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत वांछित अभियुक्तों / वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 22.01.2022 को थानाध्यक्ष दुधारा श्री सर्वेश राय  के नेतृत्व में  थाना दुधारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 19/22  धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित अभियुक्तगण 1- सिराज पुत्र नुरुल 2- इकबाल पुत्र अब्दुल रहीम 3- गुलाम हुसैन पुत्र छोटक उर्फ अब्दुल जलील निवासीगण बढ़यामाफी थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1-    सिराज पुत्र नुरुल निवासी बढ़यामाफी थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।
2-    इकबाल पुत्र अब्दुल रहीम निवासी बढ़यामाफी थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।
3-    गुलाम हुसैन पुत्र छोटक उर्फ अब्दुल जलील निवासी बढ़यामाफी थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- उ0नि0 श्री अमित कुमार चतुर्वेदी, हे0का0 मोतीलाल यादव, हे0का0 रामदरस यादव, का0 भानप्रताप यादव, का0 विशाल सिंह ।
 थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 02  अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी गुण्डा एक्ट की कार्यवाही
थाना बेलहरकला पुलिस द्वारा 02 अभियुक्त नाम पता 1- अमरेन्द्र पी0 आनन्द पुत्र परसुराम यादव निवासी अगियौना 2- रजवन्त सिंह पुत्र रामानन्द सिंह निवासी पिपरा प्रथम थाना बेलहरकला जनपद सन्तकबीरनगर के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी ।

शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार
•    थाना को0 खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151 / 107 / 116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1492 द्वारा जहर खाई महिला को पहुँचाया गया अस्पताल – पीआरवी 1492 को थाना धनघटा के रानीपुर से इवेन्ट संख्या 08279 से एक महिला  ( साबरा खातून पत्नी नूहता ईस्लाम निवासी रानीपुर थाना धनघटा जनपद सन्तकबीरनगर) के जहर खाकर आत्महत्या करने के संबन्ध में सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा 05 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर जहर खाई महिला  को सीएचसी मलौली भेजवाया गया तथा घटना के सम्बन्ध में थाना धनघटा को अवगत कराया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर जहर खाई महिला को अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – मु0आ0 दिनेश प्रसाद, आ0 पेशकार भारती, हो0चा0 राजेश कुमार ।  
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 59 वाहनो से 37500 रु0 सम्मन वसूल किया गया

आज दिनांक 22.01.2022 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 59 वाहनों से 37500 रु0 सम्मन शुल्क वसूल वाहन किया गया ।

रिपोट: मोहम्मद नुईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.