मयूराक्षी ग्रामीण डिग्री कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई गई ।।

रानीश्वर : मयूराक्षी ग्रामीण महाविद्यालय रानीश्वर मे प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान की अध्यक्षता मे ऑफलाइन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 3 की ओर से ऑनलाइन नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती को पराक्रम दिवस  मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय एन एस एस कार्यक्रम समन्वयक डॉ मेरी मार्ग्रेट टुडू रही, इस अवसर पर सर्वप्रथम  महाविद्यालय परिवार नेता जी सुभाष चंद्र बोस को नमन कर, श्रधांजलि अर्पित कर कार्यक्रम संचालन इकाई 3कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रूपम कुमारी ने सुभाष चंद्र बोस की जीवनी परिचर्चा प्रकाश डालकर कार्यक्रम की शुरुआत की , इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान ने कहा भारत की आजादी मे नेता जी त्याग और बलिदान दिए उन्होंने देश को  आजाद करने की ललक सीखा दी, उनकी साहस पराक्रम अपने आप मे एक अद्भुत थी वे एक करिश्माई व्यक्ति थे जिन्होंने इंसान को अपने देश के प्रति समर्पण त्याग को सीखा दिया उन्होंने भारत को आजाद करने के लिए संघर्ष का रास्ता चुना कदम कदम आगे बढ़कर जिस मातृभूमि के लिए समर्पित भावना रखी वह अपने आप मे अद्भुत है इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ मेरी मार्ग्रेट टुडू ने कहा भारत सरकार की ओर से नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती पराक्रम दिवस मना रहे उन महापुरुषों के पराक्रम और सौर्य को याद कर रहे यह बहुत अच्छी पहल है उन्होंने कहा आज इनके मार्गो को हम सभी अनुसरण करें उन्होंने कहा एक बरी सोच बिचार के तहत कोई कार्य हम करते तो निश्चित रूप से कार्य सफल होता  नेता जी ने सच्चे मन से राष्ट्र की सेवा की हालांकि उनके बिचार महात्मा गाँधी से अलग रहा हैं ।                

आज हम सभी को उनके बतायें मार्गो पर चलना चाहिए अपने राष्ट्र के प्रति सच्चे मन से समर्पित होना चाहिए, इस अवसर पर आई क्यू ए सी कोर्डिनेटर प्रोफेसर उदय प्रसाद सिंह ने कहा इन्होने एक राष्ट्र के लिए जो सुंदर सपना देखा था भारत की आजादी मे अहम् भूमिका निभाई, उनके वचन को याद किया की नेता जी सुभास चंद्र बोस का कहना था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, उन्होंने कहा आज पराक्रम दिवस के अवसर पर हमे नेता जी के देश के प्रति जो समर्पण भावना थी उन्हें हम सभी को भी अपने जीवन मे अमल करना चाहिए ए भारतवर्ष को   सुंदर स्वच्छ  रखना है, इस अवसर पर हिंदी प्राध्यापक डॉ हिमांशु कुमार ने अपने विचार प्रस्तुत किये, भाषण प्रतियोगिता मे  आदृता रॉय, इन्द्राणी दत्ता, कुमारी निशु आदि ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, अंत मे धन्यवाद  इकाई 3की कार्यक्रम पदाधिकारी सह दुमका नोडल पदाधिकारी डॉ रूपम कुमारी ने की हैं ।

रिपोर्टर ": गियासूद्दीन अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.