राष्ट्रीय कतिया समाज एवं जिला कतिया समाज संगठन बैतूल के द्वारा विभिन्न ग्रामों में बांटे गए कंबल।

शाहपुर  - जिला कतिया समाज संगठन एवं अखिल कतिया समाज के कमलेश राक्से ने बताया कि बहुउद्देशीय संस्था एवं परोपकार और परमार्थ करने वाले समाज के दानवीर हमारे प्रेरणादायक सम्मानीय श्रीमती किरण/अशोक पठारे के माध्यम से इस कड़कड़ाती ठंड में निराश्रित, वृद्धजनों बुजुर्ग माताएं विकलांगों एवं जरूरतमंद परिवार को कंबल वितरण का कार्यक्रम विभिन्न ग्रामों मे शिवनपाठ , कटंगी, शोभापुर, रानीपुर, चारगांव, कोयलारी, छुरी, हाथीकुंड, रामपुर, झारकुड, शीतलजिरी, नीमपानी और आसपास के ग्रामों मे सामाजिक बंधुओं के सहयोग से कंबल वितरण कार्यक्रम के कुछ केंद्र बिंदु बनाए गए थे जिस पर सामाजिक बंधुओं को उपस्थित कर कतिया समाज के पदाधिकारी एवं युवा कतिया समाज के माध्यम से कंबल वितरण कर परोपकार और परमार्थ करते हुए नर सेवा ही नारायण सेवा है.

इस पुनीत कार्य में लगे इंसान तो घर घर पैदा होते हैं लेकिन इंसानियत कहीं-कहीं जन्म लेती है , फूलों की सुगंध केवल दिशा मैं फैलती है जैसे अशोक पठारे कतिया समाज के लिए समर्पित से मदद करते और हम युवाओं को एक मार्गदर्शन अनुभव का आभास कराते हुए समाज सेवा के प्रति तन मन धन से सहयोग कर कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न ग्रामों के सामाजिक बंधुओं मै कमलेश राक्से छविरामआरसे,  टीकाराम चौहान, कुमारी सोमती भोरसे श्रीमती ललिता राखसे श्रीमती किरण पठारे ,महेश भोरसे, गोल्डी बेलवंशी सुरेश आरसे ,भगवान जावरे, राधेलाल भोरसे, गुलाब बारसे, नरेश बारसे, चतुर नागवंशी, अमरचंद हनोते , सुरेश चौहान,  सुखदेव ठाकरे  ,शिवरतन, मोहन नागले , शकर लाल धरनेकर, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखनंदन जावरे जी प्रांतीय अध्यक्ष श्री राकेश नागजी दिनेश ढाकरिया मनोज जौहरे एवं समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी गण बैतूल कतिया समाज के समस्त युवा साथी एवं समाज के आशीर्वाद तुल्य वृद्ध माताएं एवं बुजुर्गों का अनुकरणीय सहयोग के लिए बैतूल कतिया समाज संगठन एवं युवा कतिया समाज संगठन आप सभी का धन्यवाद आभार प्रगट करते हैं जय श्री संत शिरोमणि भूरा भगत महराज का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे एवं सभी को शुभकामनाएं दी गई l

संवाददाता : राजकुमार बारसे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.