विधानसभा निर्वाचन चुनाव में अपना व अपने परिवार के सभी मतदाताओं को वोट डालने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

हाथरस: हाथरस जिले के विभिन्न तहसीलों में 20 फरवरी 2022 को होने वाले सामान्य विधानसभा निर्वाचन चुनाव में अपना व अपने परिवार के सभी मतदाताओं को वोट डालने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत श्री साहब सिंह इंटर कॉलेज दरियापुर हाथरस में 78 हाथरस विधानसभा बूथ संख्या 60 और 61 के मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसी क्रम में लव-कुश इंटर कॉलेज ततारपुर हाथरस के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। श्री दौलतराम बारहसैनी इंटर कॉलेज की टीम ने हाथरस विधानसभा-78 के बूथ संख्या 354 के सम्माननीय मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए आग्रह किया और जागरूक किया। जिसमें प्रधानाचार्य डॉ0 रामनिवास दुबे के नेतृत्व में अध्यापक दाऊदयाल सिंह, देशबंधु, पुष्पेन्द्र कुमार हरित, अशोक कुमार, रवि प्रकाश, जितेंद्र सिंह एवं श्रीमती उमा वर्मा अदि उपस्थित रहे।

राधेलाल आर्य इंटर कॉलेज ऐहन में समावेशी सुगम एवं सहगमी निर्वाचन पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया गया। सादाबाद इंटर कॉलेज, सादाबाद की मतदाता जागरूकता टीमों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत, 79 सादाबाद विधानसभा के भाग संख्या 321, 322, 323, 324 व 325 से सम्बंधित बी0एल0ओ0 के सहयोग से मोहल्ला मिर्जा पाड़ा, ईदगाह आदि विभिन्न क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा आगामी 20 फरवरी 2022 को होने वाले सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 में अपना व अपने परिवार के सभी मतदाताओं का वोट डलवाने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

जनता आदर्श इंटर कॉलेज रुहेरी में स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई। स्लोगन प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान की अनिवार्यता के विषय में बच्चों को बताया गया। स्लोगन प्रतियोगिता में कु0 मोनिका प्रथम, कु0 साक्षी कौशिक द्वितीय, तथा कु0 गरिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।


संवाददाता"  प्रशांत अग्रवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.