विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारी गण के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक वाहनों चेकिंग करते हुए किया जा रहा पैदल गश्त

चंदौली : आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारी गण के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय पुलिस व अर्धसैनिक बल द्वारा जनपद में शांति/कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों चेकिंग करते हुए किया जा रहा पैदल गश्त।

 पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय पुलिस/सुरक्षा बल द्वारा सम्बन्धित अधिकारी गण के नेतृत्व में अपने-अपने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त/फ्लैग मार्च करते हुए चौराहों, मार्केट, प्रमुख स्थानों, बस्तियों में पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया जा रहा तथा सीमावर्ती जनपदों/राज्य के सम्पर्क मार्गों पर बनाए गए बैरियर/चेकिंग प्वाइंट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करते हुए आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाया जा रहा साथ ही यातायात नियमों का पालन करने, मास्क का प्रयोग करने तथा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव व रोकथाम के संबंध में जारी गाइडलाइन से अवगत कराने सहित निर्भिक व निष्पक्ष मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया जा रहा।

संवाददाता : सुमित सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.