पत्रकारों व सरकारी कर्मचारियों से शांति भंग की आशंका पुलिस ने भेजा नोटिस

जगदीशपुर, अमेठी"  देश की  कोर्ट व प्रशासन ने समय समय पर पुलिस  महकमा को  पत्रकार को भीड़ का हिस्सा न मानने की बात कही परन्तु इसको पुलिस मानने को तैयार ही नही जिसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है मामला थाना कमरौली का है जहाँ पुलिस ने जब पलिया पश्चिम निवासी वीरेंद्र तिवारी जो हिंदुस्तान प्रेस के सवांददाता है जिनको ने चुनाव में शांति भंग की आशंका का नोटिस दिया है वही इसी गांव निवासी सुरेश कुमार पांडेय जो  नहर विभाग में कर्मचारी है उनको भी शांति भंग होने की नोटिस दी गई है जबकि समय समय पर जिम्मेदार अधिकारी पुलिस महकमा को पत्रकार को भीड़ का हिस्सा न माना जाय फिर भी थानाध्यक्ष कमरौली को इसकी कोई परवाह नही है चाहे पत्रकार हो या सरकारी कर्मचारी उनको इनसे भी शांति भंग की आशंका है इस सम्बंध में क्षेत्रधिकारी मुसाफिरखाना मनोज यादव ने कहा कि पत्रकार व सरकारी कर्मचारी से शांतिभंग की नोटिस नही देना चाहिए जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी

रिपोर्ट;अकील अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.