सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की रहेगी पैनी निगाह - एसएसपी

गोरखपुर: सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा के छठवे चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में ड्रोन कैमरा से सर्वेक्षण करा कर दियारा क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करों पर की जा रही कार्रवाई प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की देखरेख में चुनाव को सकुशल कराया जाएगा संपन्न समस्त संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी जा रही पैनी नजर संदिग्ध व्यक्तियों को रेड कार्ड किया जा रहा जारी। हवाई सर्वेक्षण के बाद पुलिस ने शराब के ठिकानों पर दी दबिश व‍िधान सभा चुनाव में अवैध शराब की आपूर्ति रोकने के ल‍िए पुल‍िस ने ड्रोन से छापेमारी शुरू कर अवैध रूप से बन रही कच्‍ची शराब को नष्‍ट क‍िया। जिससे 3 मार्च को सकुशल चुनाव को संपन्न कराया जाए ड्रोन कैमरे से दबिश के दौरान प्रेक्षकगण की मौजूदगी में कार्रवाई किया गया।विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस दियारा क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी कर रही है।

पुलिस ने हवाई सर्वेक्षण के बाद शराब के ठिकानों पर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम दबिश देकर पिछले 1 महीने के अंदर 7000 लीटर कच्ची शराब 30000 कुंटल लहन 20 लाख से अधिक मूल्य के नष्ट किए जा चुके हैं दो शराब तस्करों के ऊपर गैंगेस्टर के साथ ही सवा करोड़ की संपत्ति जब करते हुए अवैध शराब कारोबार में लिप्त कारोबारी का हिस्ट्रीशीट खोलकर गुंडा एक्ट के अंदर कार्रवाई करते हुये 55 को जिला बदर किया गया है विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है जनपद के समस्त बूथों पर 130 कंपनी पैरामिलिट्री बीएसएफ आईबीटीटी  100 कंपनी क्षेत्रों का  भ्रमण करने पैरामिलिट्री फोर्स बीएसएफ आईबीटीटी 200 टीमे पुलिस सहित 30,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को मतदान केंद्रों पर लगाया जायेगा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों को रेड कार्ड जारी किया जा रहा है 50,000 से अधिक को 107, 116 के अंतर्गत  पाबंद करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए संदिग्ध पर पैनी नजर रखने के लिए अलग से टीमें गठित की गई हैं जो  बराबर संदिग्धों पर नजर रख रही हैं।

3 मार्च को जनपद के समस्त मतदाता अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें अगर कोई भी प्रत्याशी या व्यक्ति प्रलोभन देने की कोशिश करता है तो वह तत्काल  सूचित कर अवगत कराएं जिससे उक्त के ऊपर सख्त कार्रवाई किया जा सके पुलिस सदैव आपके साथ है आप निर्भीक होकर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मतदान 3 मार्च को अवश्य करें।

रिपोर्टर:-सन्तोष कुमार/घीरज शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.