पुराने अपराधों का निराकरण व वारंटियों की गिरफ्तारी हो : एसडीओपी

अंबाह. पुराने अपराधों के निपटारे और वारंटियो की गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी अशोक सिंह जादौन ने अधीनस्थ थानों के प्रभारियों को निर्देशित किया । एसडीओपी कार्यालय में अंबाह , पोरसा , नगरा एवं महुआ के थाना प्रभारियों के साथ बैठक में क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही अधिकारियों को हिदायत दी कि रात दिन सड़कों पर पुलिस दिखाई देनी चाहिए । वर्दीधारी सड़क पर नजर आएंगे तो अपराधियों में खौफ होगा ।

बैठक में एसडीओपी ने कहा कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न होने पाए , इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए । साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर संदेहियों की चेकिंग करें एवं सायंकालीन समय में भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष पुलिस गश्त कराते हुए अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए । पुराने लंबित मामलों का निकाल करने वारंटियों की धरपकड़ करने को कहा । एसडीओपी ने थानेदारों से कहा कि सभी अपने - अपने इलाकों में जनसंवाद करें जिससे जनता की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण हो सके ।

रिपोर्टर : राम कृष्ण

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.