पंडित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति की गई स्थापना

शाहपुर -  आजाद ग्राउंड कैसिया  मे चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस श्रद्धांजलि दिनांक 27/2/2022को ग्राम केशिया विकासखंड शाहपुर में स्व हजारीलाल अकोले  की स्मृति में पुत्र बनवारी अकोले मंडलम अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी केशिया के द्वारा चंद्रशेखर आज़ाद की मूर्ति को स्थापित किया गया। प्रतिमा का अनावरण के कार्यक्रम मे पधारे म,प्र, सह प्रभारी इंडियन नेशनल कांग्रेस कमेटी दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव सी पी मित्तल ने दीप प्रज्जवलित कर प्रतिमा को फूल माला पहनाकर कहा कि क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी थे। जिनसे ब्रिटिश शासन थर्राता था। वह शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद भगत सिंह सरीखे क्रांतिकारियों के अनन्य मित्र थे। सन् 1922 में महात्मा गांधी द्वारा असहयोग आंदोलन को वापस लेने के कारण वह क्रांतिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बन गए। शहीद रामप्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में 09 अगस्त 1925 को काकोरी कांड किया और फरार हो गए। जलियांवाला कांड से वह काफी आहत थे।

27 फरवरी 1931 को शहीद हो गए। उनका जन्म 23 जुलाई 1906 में मध्यप्रदेश के जिला अलीराजपुर के गांव भावरा में हुआ था।एआईसीसी दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव म,प्र, सह प्रभारी सीपी मित्तल मुख्य अतिथि घोड़ाडोगरी विधानसभा क्षेत्रीय विधायक ब्रह्मा भलावी बैतूल प्रभारी सविता दीवान घोड़ाडोंगरी विधानसभा सदस्यता अभियान के प्रभारी मोहन जलिया कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा पूर्व सांसद प्रत्याशी रामू टेकाम कार्यक्रम की अध्यक्षता घोड़ाडोगरी विधायक प्रतिनिधि नरेन्द्रकुमार मिश्रा विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य मुकेश इवने जनपद सदस्य धर्मदास लांजीवार मोहन अकोले सुनील ब्रम्हा वंशी गुलशन मिश्रा जिला कतिया समाज अध्यक्ष दिनेश कुमार साल्वे सारणी ब्लॉक अध्यक्ष भगवान जावरे भूरा भगत समिति के सचिव मनोज नागवंशी आदि उपस्थित हूंए।

संवाददाता : राजकुमार बारसे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.