मारपीट के मामले पीड़िता ने थाने में दिया आवेदन हुई प्राथमिकी दर्ज

बेतिया : मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में कुछ दिन पहले हुई मारपीट के मामले में पीड़िता ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है इस संदर्भ में पीड़िता विद्यावती देवी ने अपने दिए गए आवेदन में बताया है कि 26 फरवरी 2022 को पहले सुबह मैं अपने घर पर थी उसी समय गांव के असामाजिक तत्वों ने लाठी डंडा हथियार से लैस होकर जान मारने की नियत से घर को घेर कर गंदी गंदी गालियां देने लगे जब मैं हाथ जोड़कर उन लोगों से निवेदन कि मैं प्रतिष्ठित महिला हूं .

आप लोग मुझे ऐसे अभद्र गाली ना दें इतने में आग बबूला होकर मेरे ही गांव के मुनीलाल साह, लाल बाबू साह, तथा बैरिया थाना के गांव निवासी मुन्ना साह, मनोज साह उक्त चारों लोग मुझे लाठी डंडा से मारने लगे तो मैं चिल्लाने लगी मेरी आवाज सुनकर मेरी भतीजी यशोदा कुमारी उम्र 14 वर्ष बचाने आई तो सोनेलाल साह, बृजेश साह, गोपाल साह अपने हाथ में लिए गड़ाश वं लाठी से मारने लगे एवं मेरा बाल पकड़कर घसीटते हुए। रोड पर पटक दिए तथा नग्न कर दिए इतने में मैं चिल्लाने लगी तभी चिल्लाहट की आवाज सुनकर यशोदा की मां मंसूरी देवी रोने लगी और बोली कि आज हमारी बेटी मर जाएगी तभी राकेश कुमार,उपेंद्र कुमार दोनों रमपुरवा निवासी मेरे दरवाजा तोड़कर मेरे घर में घुस कर औरतों के साथ गलत व्यवहार किया तथा हतशंकर, पायल, मंगलसूत्र,झुमका, जिनका की कीमत 30,000 तथा पेटी तोड़कर ₹65000 हजार रूपए नगद लूट लिया। वही बृजेश साह गुस्से में आकर समय बोला कि सब सालों को मारो एवं जाते-जाते अमरजीत कुमार पटक पटक कर मारते एवं घसीटते हुए अपने घर ले गए एवं जान से मारने की कोशिश किया। तभी ग्रामीणों ने मिलकर अमरजीत को बचा लिया वही इस संदर्भ में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।

रिपोर्टर : विनोद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.