पालतू श्वान की मौत पर मालिक ने डाक्टर पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप ,थाने में दिया आवेदन

पोरसा के मटियामुरा के रहने वाले एक युवक का पालतू श्वान की मौत हुई तो युवक ने गुरुवार को थाने पहुंचकर पशु चिकित्सक पर लापरवाही व गलत इलाज का आरोप लगाकर थाने में आवेदन देकर शिकायत की है । श्वानपिछले दस दिन से बीमार चल रहा था । युवक इसे 80 हजार रुपये में ग्वालियर से खरीद कर लाया था , लेकिन दस दिन पहले इस श्वान की तबीयत खराब होने पर एक प्राइवेट पशु चिकित्सक पर इलाज करा रहा था , लेकिन श्वानकी गुरुवार को मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक मटियापुरा निवासी सोनू तोमर कुछ दिन पहले ग्वालियर से एक श्वान 80 हजार रुपये का लेकर आया था । सोनू के मुताबिक वह पशु प्रेमी है , उसके घर में सात श्वान हैं ।

10 दिन पहले श्वान की तबीयत खराब हुई उसने शासकीय चिकित्सक विलकेश शर्मा को दिखाने की बात कही । जिस पर डा . बिलकेश ने एक अन्य पशु चिकित्सक संतोष प्रजापति का नाम बताया । जिस पर संतोष प्रजापति इस श्वान का इलाज कर रहे थे , लेकिन गुरुवार को श्वान की ज्यादा तबीयत खराब हुई तो सोनू अपने श्वान को लेकर शासकीय पशु अस्पाल पहुंचा । जहां डा . विलकेश ने ही इलाज किया । श्वानका इलाज किया । इसके बाद श्वान की मौत हो चुकी थी । श्वान की मौत के बाद सोनू तोमर थाने पहुंचा । जहां पशु चिकित्सक संतोष प्रजापति पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में आवेदन दिया । संतोष के मुताबिक संतोष प्रजापति पशु चिकित्सक ही नहीं है । उसने भ्रम में रखकर इलाज किया । इसलिए उस पर कार्यबाही की जाए ।

रिपोर्टर :रामकिशन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.