माता का पुरा खड़ियाहार में हुआ विवाद, डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में लाठी , कुल्हाड़ी चलीं , आठ घायल

मुरैना: होली के त्योहार पर घर के बाहर डीजे बजाने को लेकर सिहोनियां थाना क्षेत्र के माता का पुरा मौजा खड़ियाहार में नाथूराम कुशवाह व मुत्रा खान के पक्ष के लोगों के बीच लाठी - फरसा व कुल्हाड़ी चल गए । इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं । उनका जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । इस झगड़े में एक गुट के महेश ( 45 ) पुत्र मोहरमन कुशवाह , नाथूराम ( 47 ) पुत्र मोहरमान कुशवाह , श्यामकरन पुत्र प्रेमसिंह के सिर में भी गंभीर चोट आई हैं । दूसरे जानकारी के अनुसार माता का पुरा खड़ियाहार में नाथूराम कुशवाह व मुन्ना खान के परिवारों के अलग अलग मोहल्ले हैं । दोनों गुट के लोग शनिवार की रात करीब 10:30 बजे अपने - अपने दरवाजे पर डीजे बजा रहे थे । इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और लाठी फरसा , कुल्हाड़ी से एक दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया । खबर है कि कुशवाह परिवार का एक व्यक्ति शराब पीकर मुन्ना खान के बस्ती में चला गया । उन्होंने उसको पकड़ लिया और उस पर आरोप लगाया कि यह हमारे लूट करने आया है । नाथूराम कुशवाह गुट के लोग एकत्रित होकर अपने सदस्य को वहां से लेने गए तो वहीं पर विवाद हो गया ।

गुट के अशगर खान ( 45 ) पुत्र निवोरी खान , कल्याण ( 52 ) पुत्र निवोरी खान , मुन्ना खान ( 55 ) निवोरी खान , गुड्डी ( 53 ) पत्नी मुन्ना खान , निशार ( 50 ) पुत्र नजीर खान के हाथ , सिर , सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई हैं । घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया । जहां उनका इलाज चल रहा है । सिहोनियां पुलिस ने एक दूसरे की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है ।

रिपोर्टर :  रामकिशन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.