"प्रधानमंत्री एल.पी.जी. पंचायत" का आयोजन किया गया

आज बिल्टीगढ़ भारत गैस ग्रामीण वितरक द्वारा ग्राम पंचायत बिल्टीगढ़ में रविवार को "प्रधानमंत्री एल.पी.जी. पंचायत" का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों की सूची तैयार की गई एवं कई नए लाभार्थियों से उज्जवला गैस कनेक्शन के फॉर्म प्राप्त कराए गए।

उज्जवला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री  एल.पी.जी. पंचायत में मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) के सुहेल कांत शर्मा रहे जिन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा निशुल्क उज्जवला योजना के बारे में बताया और कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ कार्य कर रही है और बिना भेदभाव के  प्रधानमंत्री आवास, निशुल्क उज्जवला कनेक्शन वितरण आदि कई समाज हित में कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित कर रही है।

बिल्टी गढ़ भारत गैस ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर दिनेश चंद्र राजपूत एवं उनके कर्मचारियों द्वारा गैस कनेक्शन धारकों को एलपीजी का सही उपयोग करने एवं सावधानियां बरतने के बारे में समझाया साथ ही प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। बैठक में मैकेनिक द्वारा गैस के रिसाव और सही से इस्तेमाल करने के बारे में भी बताया गया।

इस मौके पर भारत गैस सर्विस बिल्टी गढ़ के प्रोपराइटर दिनेश चंद राजपूत राशन डीलर वीरपाल राजपूत, नेहरू युवा केंद्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुहेल कांत शर्मा, कर्मचारी जयवीर सिंह रवि कुमार बृजेश कुमार संतोष कुमार प्रवेन्दृ प्रताप लोधी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

रिपोर्टर :  फरमान बबलू / मोहम्मद जाहिर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.