रेड मार्क फिल्म्स & एंटरटेनमेंट के बैनर तले हिंदी शॉर्ट फिल्म कर्ज शूटिंग सकुशल संपन्न हुई

रेड मार्क फिल्म्स & एंटरटेनमेंट के बैनर तले  हिंदी शॉर्ट फिल्म कर्ज वाली लक्ष्मी और हॉरर फिल्म कुसुम हिंदी एल्बम सॉन्ग तेरा दिल अगर हो मुश्किल में भोजपुरी सॉन्ग घर आजा हरजाई और हिंदी फीचर फिल्म बेस्ट फ्रेंड की शूटिंग फतेहपुर जिले के हुसेनगंज चौक , जमरावां,बारहमील,द्वारिकापुर, रामचंद्रन घाट,हाजीपुर गंग घाट और पड़ोसी जिले रायबरेली के बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में सकुशल संपन्न हुई जहां पर स्कूल संचालक सुनील सिंह और सह संचालक शांतनु कुमार और प्रिंसिपल सपना जी ने पूरा सहयोग दिया ।

खास बात यह की इन सभी प्रोजेक्ट के लेखक / निर्देशक/निर्माता अनिल चौधरी जी है जो की खागा कस्बे के रहने वाले है ,
फिल्म और एल्बम में मुख्य कलाकार की भूमिका इस प्रकार रही ,आकाश यादव लखनऊ से, भूमि सिंह बांदा से, पवन रैकवार इंदौर से, अंकित श्रीवास्तव कौशांबी से, दिव्या त्यागी हापुड़ से,अक्षता उत्तेकर मुंबई से, प्रगति बाजपेई द्वारिकापुर,फतेहपुर से, अर्जुन कुशवाहा उन्नाव से, आनंद कुमार गौतम बेरूई फतेहपुर से, सोनू मिर्जापुरी मिर्जापुर से,  जयश्री बासुत्कर मुंबई से, कोरियोग्राफर  रवी मिश्रा लखनऊ से, राजकुमार सोनकर सराय फतेहपुर से, विकाश राजा आजमगढ़ से, शिवम सोनकर सराय फतेहपुर से, अनीश शेख फतेहपुर से, चांद अहमद फतेहपुर से,  ज्योति गुप्ता फतेहपुर से, आदि अभिनेता मौजूद रहे फिल्म के निर्माता अनिल चौधरी एक साथ 4 प्रोजेक्ट करके काफी खुशी दिखे वहीं सह निर्माता उषा सरोज पहली बार फतेहपुर जिले आई तो काफी उत्साहित दिखी और दुबारा निर्माता बनकर जिले आने की बात कही ,फिल्म के सह निर्देशक प्रशांत सिंह चंडीगढ़ से शूटिंग को लेकर काफी एकाग्र दिखे और जनपद वासियों की काफी तारीफ की दूसरे सह निर्देशक मुरादी शाहिद मुंबई की बजाय फतेहपुर जनपद में  प्रोजेक्ट करने पर ज्यादा खुश दिखे उन्हे सबसे ज्यादा गांव का कल्चर पसंद आया वहीं दूसरी तरफ गैर राज्य से आई शूटिंग टीम को जिले के एक हिन्दू संघटन राष्ट्रीय युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष फतेहपुर श्री शुभम बाजपेई जी ने  सम्मानित किया और द्वारिकापुर निवासी नीरज बाजपेई जी ने लोकेशन की व्यवस्था करवाई वहीं हुसेनगंज विधानसभा में शूटिंग टीम के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी हिंदू जागरण संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय शालू शुक्ला और उनकी टीम के पंकज चौरसिया ने संभाली रेड मार्क फिल्म्स & एंटरटेनमेंट हिंदू जागरण संगठन और शुभम बाजपेई जी नीरज बाजपेई जी का आभार व्यक्त करते है।।

रिपोर्टर :  शहेंशाह आबदी
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.