श्री राम वन गमन पथ काव्य रथ यात्रा का मनेंद्रगढ़ प्रवेश द्वार पर भव्य स्वागत

कोरिया-   श्रीलंका के अशोक वाटिका से चल कर अयोध्या पहुंचने वाली श्री राम वन गमन  काव्य रथ यात्रा का मनेंद्रगढ़ के वाम एवं निदाध ऋषि प्रवेश द्वार पर भव्य स्वागत किया गया.  शर्मा परिवार द्वारा नागरिकों के साथ तिलक चंदन एवं नींबू पानी से अतिथियों का स्वागत किया गया.  रथ यात्रा पर भगवान श्री राम के चरण पादुका की श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की.हसिया नदी तट पर बने हनुमान टेकरी पर महिलाओं के भारी जनसमूह ने पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी कर रथ का  स्वागत किया.  इसी तरह पीडब्ल्यूडी तिराहे पर व्यापार संघ, बस स्टैंड के भगत सिंह तिराहे पर पत्रकार साथियों द्वारा आतिशबाजी एवं पूजा अर्चना कर रथ  का स्वागत किया गया,

किंतु राम मंदिर प्रांगण में भारी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं जन समुदाय को निराश होना पड़ा क्योंकि भारी भीड़ एवं सकरे मार्ग के कारण रथ संचालकों ने राम मंदिर जाने से मना कर दिया . संभावित आक्रोश को देखते हुए रथ मुख्य मार्ग से लेकर बाहर निकल गए. राममंदिर प्रांगण मे  उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं जनसमुदाय के मध्य भगवान राम की भव्य आरती वंदना एवं स्तुति का आयोजन किया गया. इस सामूहिक आरती के बाद भोग प्रसाद प्राप्त कर श्रद्धालु भगवान श्रीराम के आशीर्वाद के साथ विदा हुए.  नागरिकों के संयम सहित भारी सहयोग के प्रति आयोजन समिति ने आभार प्रकट किया है.

 

रिपोर्टर- मुस्ताक कुरैशी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.