राज्य मंत्री ने किया आरटीओ ऑफिस में प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ, महिलाओं को मिलेगा रोजगार

कानपुर देहात : जनपद कानपुर देहात मे समूह की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए काफी प्रयाास किए जा रहे हैं। मनरेगा के सहयोग से आधी आबादी को समूह से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा। इसी कड़ी में अकबरपुर स्तिथि आरटीओ कार्यालय में प्रेरणा कैंटीन को समूह की महिलाओं से शुरू कराया गया।इस दौरान राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने चाय और समोसे का आनंद भी लिया। साथ ही व्यंजनों की सराहना की। उन्होंने चाय और समोसे के महिलाओं को 500 रुपये भी दिए। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि प्रेरणा कैंटीन माध्यम से मातृ शक्ति को रोजगार देकर सशक्त करने का प्रयास किया गया। कैंटीन में गुणवत्तायुक्त खान-पान की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है।

रिपोर्टर : दीपक श्रीवास्तव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.