“प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाएगा

हाथरस 16 अप्रैल 2022। अब हर माह की 25 तारीख को जनपद की फर्स्ट रेफरल यूनिट (एफआरयू) पर “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” का आयोजन किया जाएगा। इसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करके उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनका उपचार किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल सागर वशिष्ठ ने बताया कि यह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का ही विस्तारित रूप है। इसमें जनपद के सभी फर्स्ट रैफरल यूनिट(एफआरयू) पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की जाएगी।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (आरसीएच) डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि हर माह की नौ तारीख को जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित होता है। इसमें एमबीबीएस चिकित्सक गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच नि:शुल्क करती हैं। जटिलता होने पर महिला को चिन्हित कर उन पर खास नजर रखी जाती है।
इसी कड़ी में अब शासन के निर्देश पर जनपद की समस्त एफआरयू पर हर माह की 24 तारीख को “प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व क्लीनिक” का आयोजन होगा।

जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता उषा रानी ने बताया कि इस अवसर पर गर्भवती को पहली और दूसरी तिमाही में विशेषज्ञ या एमबीबीएस चिकित्सक की देखरेख में निःशुल्क प्रसव पूर्व गुणवत्तापरक जांच एवं उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

इन केंद्रों पर आयोजित होगा प्रधानमंत्री मातृत्व क्लीनिक

-जिला महिला चिकित्सालय, हाथरस
--सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सादाबाद
-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सासनी
--सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकंदराराऊ

संवाददाता : प्रशांत अग्रवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.