सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के सदस्यों का किया सम्मान

शाहपुर : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देश के विभिन्न विरासतों के संरक्षण, आजादी से जुड़े नायको और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों को याद करें उनका सम्मान किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बैतूल हरदा सांसद दुर्गादास उइके के नेतृत्व पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे और भाजपा पदाधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार के सदस्यों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों का अभिनंदन एवं माल्यार्पण किया गया। बरेठा निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व जंगू सिंह जी के निवास पर पोहचकर परिवार को शाल श्रीफल से परिजनों को सम्मानित करते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिक के चित्र पर माल्यार्पण कर कृतज्ञता व्यक्त किया गया। सांसद द्वारा पूर्व विधायक स्व जंगू सिंह जी की प्रतिमा बरेठा बस स्टैंड पर लगाने हेतु 2 लाख रुपये की घोषणा की गई औऱ उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा की जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की परवाह न की हो ऐसी महान विभूतियों के परिवार का स्वागत करने में मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है, हम आजीवन ऐसी महान विभूतियों के ऋणी रहेंगे। इन महान विभूतियों के चलते ही हम सब न केवल खुली हवा में आजादी की सांस ले रहे हैं बल्कि अपने अपने घरों में रहते हुए सुरक्षित भी है। उक्त कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंगल सिंह धुर्वे, मंडल प्रभारी कृष्णा गायकी सहित भाजपा के पदाधिकारी मौजूद है।

संवाददाता : शैलेन्द्र गुप्ता/  राजकुमार बारसे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.