"एक युद्ध नशे के विरूद्ध" अभियान के अंतर्गत ए०एच०टी०यू टीम ने शुरू किया चेकिंग अभियान

लखीमपुर खीरी : राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा बच्चों में मादक पदार्थो के सेवन के विरूद्ध जारी अभियान "एक युद्ध नशे के विरूद्ध" के अंतर्गत तथा उ0प्र0 शासन एवं बाल आयोग मुख्यालय द्वारा (कोचिंग सेंटर, चाइल्ड केयर रिजर्वेशन, छात्रावास, कौशल परीक्षण केंद्र और बाल उद्यान आदि) स्थानों के 100 मीटर की परिधि के अंदर मादक पदार्थों, मदिरा, बीड़ी, सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद की बिक्री को रोके जाने हेतु जारी आदेश के अनुपालन में ए०एच०टी०यू० टीम द्वारा सम्बंधित विभागों से साथ समन्वयय स्थापित करके लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 23.04.22 को ए०एच०टी०यू० टीम द्वारा कोतवाली सदर एवं थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, कोचिंग सेंटर के आस-पास पान मसाला बिक्री की दुकानों आदि का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय आयोग एवं शासन के द्वारा जारी समस्त दिशानिर्देशों का पालन करने तथा 100 मीटर की परिधि के अंदर तम्बाकू उत्पादों की दुकान न लगाने हेतु सख्त हिदायत दी गई।

पुलिस टीम का विवरण:-

1.निरीक्षक जैनेंद्र कुमार, ए०एच०टी०यू०
2.आरक्षी आशीष सिंह चौहान, ए०एच०टी०यू०
3.आरक्षी अनुभव पांडे, ए०एच०टी०यू०
4.आरक्षी राजेश यादव, ए०एच०टी०यू०

संवाददाता: अतुल कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.