राजकीय औद्योगिक कॉलेज नौरंगाबाद की मेधावी बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क स्मार्ट फोन बाटे गए

निघासन कस्बे में संचालित महात्मा बुद्ध लोक कल्याण एवं ग्राम्य संस्थान सहित राजकीय औद्योगिक कॉलेज नौरंगाबाद की मेधावी बच्चों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क स्मार्ट मोबाइल फोन व टैबलेट का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के द्वारा उपजिलाधिकारी श्रद्धा सिंह की मौजूदगी में वितरण किया गया

उत्तर प्रदेश सरकार में भाजपा नेतृत्व की पूर्व सरकार ने मेधावी छात्र छात्राओं को निःशुल्क लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्ट मोबाइल फोन के वितरण की घोषणा की थी, लेकिन विधान सभा चुनावों को देखते हुए आदर्श आचार संहिता के चलते वितरण पर रोक लगा दी गयी थी।

सूबे में पुन: योगी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद एक बार फिर से टैबलेट व स्मार्ट मोबाइल फोन का वितरण प्रारम्भ कर दिया गया। जिसके क्रम में आज रविवार को निघासन स्थित मैरिज हाल में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व खीरी के लोकप्रिय सांसद अजय कुमार मिश्रा टेनी ने कुल 621 स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किये जसमे महात्मा बुद्ध लोक कल्याण एवं ग्राम्य संस्थान निघासन के कुल 369 छात्र छात्राओं को निःशुल्क स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित किये जिनमे स्नातक कला संकाय के 320 व बीएड के 49 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्मार्ट मोबाइल फोन और राजकीय औद्योगिक संस्थान नौरंगाबाद निघासन के कुल 252 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्मार्ट टैबलेट वितरित किये, सभी बच्चों को टैबलेट व स्मार्टफोन देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं देते हुए बधाई भी दी। मंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की निःशुल्क वितरित किये जा रहे स्मार्ट फोन और टैबलेट बच्चों को तकनीकी शिक्षा में और भी सहायक साबित होंगे। स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, निघासन एसडीएम श्रद्धा सिंह, नायब तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर, सहित निघासन के प्रमुख समाजसेवी दिग्विजय गुप्ता, हरीश कुमार पांडे, अशोक कुमार तिवारी, कनक पाल सिंह राणा, नगेंद्र सिंह सेंगर, प्रज्ञानंद श्रीवास्तव, प्रदीप शुक्ला,प्रमोद कनौजिया,रतीराम लोधी सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता वह हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।।

संवाददाता : राजेश दिवाकर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.