नलों के रिबोर पर लाखों खर्च, फिर भी लोगो की प्यास बुझाने में नाकाम मैगलगंज के हैंडपंप

मैगलगंज खीरी-एक तरफ गर्मी जहा अपना प्रचंड रूप धारण कर रही है तो वही दूसरी तरफ ग्राम पंचायत मैगलगंज के सरकारी नल लोगो की प्यास बुझाने में नाकाम साबित हो रहे है। जी हाँ उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम पंचायत मैगलगंज में सरकारी नल सिर्फ शोपीस बने है। मैगलगंज के अधिकतर नल खराब पड़े है और जिम्मेदार लोग देखकर भी अनजान बने रहते है।  जिनमे प्रमुख रूप से पानी की टँकी के पास का नल, गल्ला मंडी में स्थित नलों के साथ अधिकतर नल खराब पड़े है।

तपती धूप में आने जाने वाले राहगीरों को चिढ़ा रहा है जल निगम का हैंडपम्प। मैगलगंज कस्बे में औरंगाबाद रोड जल निगम पानी टँकी के बाहर लगा जल निगम का सरकारी हैंडपम्प में हैन्डल न होने के कारण खराब है। कस्बे से लेकर तीन किलोमीटर के बीच मे इसके अलावा पानी पीने का कोई साधन व कोई हैंड पम्प नही है। तपती धूप, भीषण गर्मी के चलते दूर दूर से आने जाने बाले राह गिरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

संवाददाता : अतुल कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.