दुमका : प्रशासन से आंख मिचौली खेल कर गांजा और बाखर का कारोबार फल फूल रहा है

दुमका : दुमका जिले के रानिश्र्वर प्रखंड अंतर्गत टोंगरा थाना क्षेत्र के बांसकुलि गांव में बृहत् पैमाने पर बाखर और गांजा का कारोबार फल फुल रहा है । बिते 3 दिनों पहले ही इस गांव के एक घर से 34 किलों गांजा के साथ दो व्यक्ति पकड़ा , इसी गांव के कुछ ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त को आवेदन दिया कि धड़ल्ले से गांव के कुछ ग्रामीण इस व्यापार को संचालन कर रहे हैं ।

मुख्यत बद्द्यानाथ साहा, सुसेन साहा,जगदीश साहा , बिकास साहा , जगबंधु साहा , देवकुमार साहा , उदय साहा , अश्रनी साहा ,पूनेदु साहा , लालन साहा आदि के द्वारा बाखर निर्माण किया जाता हैं, अभी तो ये उद्योग का रूप ले लिया है । गांव में तैयार कर बाखर पश्चिम बंगाल के साथ देवघर  , जामताड़ा तथा पाकुड़ के साथ साथ विभिन्न जगहों पर  बेचा जाता है ।रात भर ट्रको से विभिन्न जगहों पर बाखर भेजा जाता है ।बिते 3 दिनों पहले 34 किलों गांजा के साथ बाप बेटे को दुमका पुलिस ने पकड़ा और इसके पहले 07 सितंबर 2018 को रानिश्र्वर बाजार से 2 किलों 700 गांजा पकड़ कर जेल भेजा गया था । फिर भी प्रशासन का डर देखा नहीं गया और अवैध कारोबार को बड़े पैमाने पर फैला रहे हैं । इस व्यापार के कारण छोटे छोटे बच्चे भी इसका शिकार बन रहे हैं । और औरत तो अपनी आंखों की आंशु पल्लू छुपा रहे ।

रिपोर्टर: शुभंकर नंदन दुमका

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.