पंचायत में योजनाओं को सुचारू रुप से धरातल पर लाते हैं मुखिया, बेहतर काम के कारण दूसरी बार चुने गए मुखिया

 

◆बेहतर काम के कारण लगातार दूसरे टर्म चुने गए मुखिया.

◆पंचायत को विकास की पटरी पर सरपट दौराया.

◆गरीब और वंचित तबकों के लिये हर हमेशा रहते हैं खड़ा.

समस्तीपुर/हसनपुर : यूं तो प्रखण्ड क्षेत्र में 20 पंचायत है लेकिन हसनपुर प्रखण्ड का सकरपुरा पंचायत एक ऐसा पंचायत है जहां सरकारी योजनाओं को सुचारू रूप से धरातल पर मुखिया रामसखा राय के द्वारा उतारा जा रहा है. इस कारण से पंचायत के प्रबुद्ध और आम नागरिकों की पहली पसंद बन गए हैं. इनकी पहचान प्रखण्ड क्षेत्र में विकासशील मुखिया में गिनती होती है. अपने पंचायत के विभिन्न वार्डों में जल जीवन हरियाली योजना के तहत कुओं के मरम्मती का काम करवाया है जिसमें मानकों का पूरा ख्याल रखा गया है , मनरेगा के तहत वृक्षारोपण का काम हो, पोखरों की उड़ाही हो या सड़कों में खरंजा लगाने का काम, आज पंचायत के 60 वर्ष से ऊपर के लगभग शत प्रतिशत लोगों को मुखिया के प्रयास से वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिल रहा है, पंचायत के अधिकांश लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बिना किसी बिचौलियों के दिया जा चुका है. सभी लोगों को राशन समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है. पंचायत की अधिकांश सड़कों का पीसीसी करन कर दिया गया है जो बची हुई हैं उसपर भी काम शीघ्र होगा. जलजमाव की समस्या के लिये नाली का निर्माण कराया गया है, पूरे पंचायत में स्ट्रीट लाइट से सड़कें रात में भी जगमग रहती है.  नल जल योजना की बात करें तो वार्ड सदस्यों के काम में धांधली के कारन कुछ वार्डों में इसमें गड़बड़ी है. नल जल में कुछेक वॉर्ड सदस्यों ने गुणवत्ता के अनुरूप काम नही किया है, कहीं कहीं जमीन के ऊपर ही पाइप बिछा दिया.

आपको बता दें कि लोकप्रियता और काम करने के कारण ही रामसखा राय को पंचायत के लोगों ने फिर से लगातार दूसरे टर्म मौका दिया है. इस सम्बंध में मुखिया बताते हैं कि पंचायत में कुछ असामाजिक तत्व और दबंग लोगों के द्वारा पंचायत के कामों को बाधित करने का प्रयास बार बार किया जा रहा, अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है लेकिन इससे वो डरने वाले नही हैं.  जो भी योजनाएं आएंगी उसे उचित लाभुकों को दिया जाएगा.

रिपोर्टर - गौतम कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.