अखंड अपहरणकांड की जांच करने पहुंचे एडीजी

रूधौली / बस्ती : अखंड अपहरणकांड के छठवें दिन एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार रुधौली पहुंचे। पीड़ित कपड़ा व्यापारी के घर पहुंचकर घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। व्यापारी अशोक कसौधन व उनकी पत्नी आरती कसौधन को जल्द से जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। उनके साथ आईजी रेंज राजेश मोदक, डीएम सौम्या अग्रवाल व एसपी आशीष श्रीवास्तव भी इस दौरान मौजूद रहे। एडीजी वहां से सीधे रुधौली थाने पर पहुंचे और आला अफसरों व जांच में लगी टीम संग मीटिंग की।

रुधौली कस्बे के कपड़ा व्यवसायी अशोक कसौधन का तेरह वर्षीय पुत्र अखण्ड उर्फ अंकित कसौधन 23 अप्रैल की शाम करीब चार बजे कस्बे के बैंक चौराहे के निकट प्याज लेने गया था। इसी दौरान उसे एक बाइक सवार ने बुलाया और अपने साथ बाइक पर बैठाकर चला गया था। करीब एक घंटे बाद अखंड के पिता अशोक के मोबाइल पर फोन आया कि तुम्हारा बेटा किडनैप हो गया है और पचास लाख रुपया तैयार रखो।

इस पूरे घटनाक्रम के छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। गुरुवार को एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार रुधौली पहुंचे और अब तक पुलिस स्तर से किए गए प्रयासों की समीक्षा की। अपहृत अखंड के घरवालों से मुलाकात कर जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया। आईजी, डीएम व एसपी के साथ एसडीएम रुधौली गुलाब चन्द्रा, सीओ अम्बिकाराम, हर्रैया थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार सिंह, रुधौली थाने के प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा व अन्य अफसर मौजूद रहे।

रिपोर्टर- प्रवीण कुमार भट्ट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.