अमृत महोत्सव के अंतर्गत श्रमिक दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने अमृत सरोवर का शिलान्यास किया।

हाथरस 01 मई, 2022 दिन रविवार को  अमृत महोत्सव के अंतर्गत श्रमिक दिवस के अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश असीम अरुण ने विधायक सि0राऊ,  विधायक सदर, जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ विकासखंड सासनी के ग्राम पंचायत सलेमपुर में अमृत सरोवर का शुभारंभ मंत्रोच्चारण व विधि विधान पूर्वक कर शिलान्यास एवं वृक्षारोपण किया।

मंत्री जी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि इन सरोवरों को बहुउद्देश्यीय स्वरूप में बनाया जाएगा। मानव जीवन का आधार जल है। लेकिन धीरे-धीरे करके जलस्तर कम होता जा रहा है। अतः जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए पूर्व में बने हुये तालाबों की सफाई भी कराई जाये और प्रयास करें कि यह कार्य वर्षा ऋतु से पूर्व पूर्ण कर लिया जाये तथा गांवों में जल निकासी का पानी भी तालाबों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके।

जिलाधिकारी रमेश रंजन तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने मा0 मंत्री जी तथा मा0 विधायकगणों को बुके देकर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जल संरक्षण हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना के तहत जनपद की 75 ग्राम पंचायतों में 75 अमृत सरोवर का निर्माण कराया जायेगा, जहाँ पर तालाब हैं, उन्हीं तालाबों का इस योजना के तहत जीर्णोद्धार कराया जायेगा तथा जहाँ पर बड़ा तालाब नहीं है वहाँ पर नये तालाब का निर्माण अमृत सरोवर के रूप में किया जायेगा। आज ग्राम पंचायत सलेमपुर में आपके कर कमलों द्वारा जनपद में इस योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इस तालाब का क्षेत्रफल 1.095 हेक्टेयर है। जिसका जीर्णोद्धार रूपये 34.09 लाख से कराया जायेगा। जिसमें रूपये 11.79 लाख से कच्चे कार्य महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत मनरेगा मजदूरों से कराया जायेगा। जिसके लिए लगभग 5536 मानव दिवस सृजित किये जायेंगे। जिसमें एक मजदूर की दैनिक मजदूरी 213 रूपये देय है। पंचायत निधि से रूपये 22.90 लाख से पक्के कार्य कराये जायेगें जिसमें रैम्प, सीढ़ियाँ, शहीद स्मारक, फुटपाथ, बैठने के बैंच आदि का निर्माण कराया जायेगा। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमदान तथा वृक्षा रोपण के तहत बरगद, पीपल, जामुन आदि के पौधों का रोपण किया।

इस अवसर पर विधायक सि0राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर,  जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, भूतपूर्व विधायकयशपाल सिंह चौहान, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सासनी राजकुमार सिंह, डी0डी0 समाज कल्याण अधिकारी अलीगढ़, जिला समाजा कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता " प्रशांत अग्रवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.