राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने खेल के मैदान का फीता काटकर उद्घाटन किया

हाथरस 01 मई, 2022 को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्असीम अरुण ने विधायक सि0राऊ, विधायक सदर, जिला अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ विकासखंड सासनी के ग्राम पंचायत सलेमपुर में नव निर्मित खेल के मैदान का उद्घाटन/शिलान्यास फीता काटकर एवं आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंत्री जी को रूद्राक्ष का पौधा तथा अन्य उपस्थित अतिथियों को औरोकेरिया का पौधा भेंट किया।

मंत्री जी ने श्रम दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी को शुभकामनाऐं देते हुए आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत शुभ है, दिन का शुभारम्भ श्रम दान से प्रारम्भ हुआ है। किसी भी कार्य अथवा योजना को सफल बनाने के लिए जन सहभागिता बहुत ही जरूरी है। सबके साथ से ही सबका विकास सम्भव है। शासन और प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत कराये जाने वाले कार्यों को अधूरा न छोड़ें बीच में कार्य बंद करने से धन हानि होती है तथा उस योजना का लाभ भी प्राप्त नहीं होता है। सरकार द्वारा छात्रों के विकास हेतु टेबलेट/लेपटॉप दिये जा रहे हैं। उन्होंने छात्रों से इसका सही दिशा में प्रयोग करने के लिए कहा तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
    कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक जानकारी दी कि पार्क का क्षेत्रफल 40×42 वर्ग मीटर है। इस पार्क में ओपन जिम, हर्बल पार्क, बैडमिंटन कोच, योगा स्थल के साथ-साथ पैदल टहलने हेतु बाउंड्री वॉल के अंदर ट्रैक बनाया गया है तथा बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि लगाए गये हैं। व्यक्तियों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की गई है तथा पार्क के रख-रखाव, लगाये गये पौधों तथा आने वाले व्यक्तियों के लिए पानी की सुविधा हेतु समरसेबल लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में सेंगर नदी, ईशन नदी तथा करबन नदी बहती हैं जिनके जीर्णोद्धार हेतु कार्य योजना तैयार कर साफ-सफाई का कार्य कराया जा रहा है। पानी को रोकने हेतु सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर चैक डेम बनाये जा रहे हैं तथा मनरेगा के माध्यम से नदियों के दोनों किनारों पर वृहद मात्रा में वृक्षा रोपण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनातंर्गत जनपद में कुल प्रथम ऋण 5548, द्वितीय ऋण 661 लाभार्थियों को दिया गया है।
    कार्यक्रम के दौरान महामाया पॉलीटेक्निक के 121 छात्र/छात्राओं को टेबलेट, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पूर्ण आवासों के लाभार्थियों को चाबी वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत आवासों के प्रमाण पत्र, मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को टिफिन का वितरण, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार/एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजनातंर्गत गौरव कुमार को हींग परियोजना के लिए 02 लाख रूपये की धनराशि तथा संजय कुमार सिंह दुग्ध उत्पाद परियोजना हेतु 25 लाख रूपये का डेमो चैक प्रदान किया गया। युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत मा0 मंत्री जी द्वारा युवा मंगल दलों को र्स्पोट्स किट का वितरण किया गया। इसके पश्चात् उन्होंने कूड़ा प्रबन्धन हेतु 02 ई-रिक्शा एवं 19 कूड़ा गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम के द्वारा किया गया।

 इस अवसर पर मा0 विधायक सि0राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, मा0 विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 डा0 बसन्त अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सासनी राजकुमार सिंह, डी0डी0 समाज कल्याण अधिकारी अलीगढ़, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता :प्रशांत अग्रवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.