भोजन जन सेवा समिति ने ईद की पूर्व संध्या पर जरूरतमंद परिवार के घरों में ईद सामग्री पहुँचाई

फ़तेहपुर : आज सोमवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक पर्व ईद के उपलपक्ष में समिति के माध्यम से चयनित किए हुए घरों में ईद संबंधित खाद्य सामग्री भेजा जैसा की समिति के माध्यम से पिछले कई वर्षों से होली दिवाली ईद बकरीद आदि जैसे महापर्व पर जरूरतमंद परिवार को चयनित कर उन्हें त्योहार संबंधित सामग्री पहुंचाने का कार्य करती हैं।आज उसी क्रम में ईद की पूर्व संध्या पर ऐसे घरों को चयनित किया जिन्हें त्योहार सामग्री दी जा सके समिति के संस्थापक कुमार शेखर ने कहा कि इंसान के द्वारा गरीबों की सहायता करने का कार्य बहुत पुण्य कार्य है यह कार्य जब धर्म और जाति से ऊपर उठकर किया जाए तो यह महान कार्य हो जाता है जैसे कि भोजन जन सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है समिति के माध्यम से पिछले कई वर्षों से असहाय निराश्रित जरूरतमंद बेसहारा परिवार को राशन भोजन देने का पुनीत कार्य कर रहे हैं इसके अलावा भी हर मौके पर आपात स्थितियों में भी गरीबों असहाय निराश्रित के बीच पहुंचकर उन्हें भोजन,राशन,कपड़े इत्यादि देने का कार्य व उनके साथ खुशियां साझा कर उनके मन से हीन भावना दूर करते हुए हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल भी कायम कर रही हैं इसी क्रम में आज सोमवार को शहर के चयनित किए हुए घरों में त्योहार संबंधित पर्व के पूर्व संध्या पर त्यौहार संबंधित सेवई,बेसन,चीनी, मेवा,चना का पैकेट बना बना कर सभी घरों में पहुंचाया गया।।।

इस मौके पर कुमार शेखर,राजू राइन,नरेश गुप्ता, नूर अहमद,वारिस अली,मनीष केसरवानी,शैलेश साहू,अंकित वर्मा,रीगन,रिजवान आलम,आदि ने सहयोग किया।        

रिपोर्टर : शहेंशाह आब्दी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.