वन विभाग ने की ताबड़तोड़ छापेमारी एक गिरफ्तार, फरार अभियुक्तों की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में प्रभागीय वनाधिकारी उत्तर खीरी वन प्रभाग उपनिदेशक बफर जोन दुधवा टाइगर रिजर्व लखीमपुर खीरी सुंदररेस (आईएफएस) के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 06/05/ 2022 को सुबह 4:30 बजे मुखबिर खास की सूचना पर दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जोन की सम्पूर्णानगर रेंज की बमनपुर भागीरथ बीट के आरक्षित वन क्षेत्र बमनपुर कटान कर बोटे बनाते समय एक अभियुक्त होशियार सिंह उर्फ स्यारी पुत्र हरिवंश सिंह निवासी कंबोजनगर थाना हजारा जिला पीलीभीत को मौके से एक अदद आरा, एक अदद कुल्हाड़ी, 05 बोटा शीशम गोल प्रकाषठ, एक  अदद मोटरसाइकिल पर शीशम का बोटा लदा हुआ सहित पकड़ा गया है तथा मौके से चार अभियुक्त बब्बू सिंह पुत्र पुरन सिंह, कुलवंत सिंह उर्फ काली पुत्र कुंदन सिंह, मलकीत सिंह पुत्र हिम्मत सिंह निवासीगण टाटरगंज थाना हजारा जिला पीलीभीत व निक्कू सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी कंबोजनगर थाना हजारा जिला पीलीभीत जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये भागे हुए अभियुक्त काफी दबंग एवं सातिर किस्म के वन अपराधी हैं। भागे हुए अभियुक्त सम्पूर्णानगर रेंज के कई मुकदमे में वांछित अभियुक्त हैं।

मौके से पकड़े गए अभियुक्त होशियार सिंह उर्फ स्यारी पुत्र हरबंस सिंह निवासी कम्बोजननगर थाना हजारा जिला पीलीभीत को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41/ 42 व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 51 (1) में रेंज केस इजरा कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में वन माफियाओं पर पैनी नजर रखने वाले तेजतर्रार एवं होनहार शिव बाबू सरोज प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी सम्पूर्णानगर रेंज, सत्यप्रकाश वन दरोगा, भूपेंद्र कुमार वनरक्षक बमनपुर भागीरथ बीट एसटीपीएफ जवान मंजीत सिंह, दीपक तोमर आदि लोग शामिल रहे।

संवादाता " दिलीप कुमार जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.