हाथरस की सचिव चेतना सिंह की उपस्थिति में वैवाहिक विवादों के निस्तारण हेतु प्री-ट्रायल बैठक

हाथरस 11 मई, 2022 उच्च न्यायालय, इलाहाबाद एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में  जनपद न्यायाधीश  मृदुला कुमार के आदेशानुसार प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, श्री अखिलेश दुबे की अध्यक्षता में एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव चेतना सिंह की उपस्थिति में वैवाहिक विवादों के निस्तारण हेतु प्रीलिटिगेशन स्तर के प्राप्त प्रार्थना पत्रों के मामलों में निस्तारण के सम्बन्ध में पक्षकारों के मध्य प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन गठित पीठ के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस में किया गया, जिसमें मध्यस्थ  रमेश चन्द्र वर्मा द्वारा पक्षकारों को समझाया बुझाया गया तथा समझौते हेतु पक्षकारों को प्रेरित किया गया। आज पीठ के मध्य एक मामले में वार्ता की गयी, जिसमें से उक्त मामले में सुलह-समझौता की वार्ता सफल रही तथा पत्रावली को प्रिलिटिगेशन स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.05.2022 में निस्तारण हेतु नियत किया गया।

इसके अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की सचिव चेतना सिंह ने जनपद हाथरस की जनता से अपील करते हुये कहा है कि दिनांक 14.05.2022 दिन शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से जनपद मुख्यालय के साथ ही साथ मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधीकरण, हाथरस, स्थायी लोक अदालत, उपभोक्ता फोरम, कलैक्ट्रेट, हाथरस एवं सभी तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें लघु आपराधिक वादों में चालान की धनराशि ई-पेमेन्ट द्वारा भारतीय स्टेट बैंक में चालान के माध्यम से पावर ज्योति खाता संख्या-34893052142 में भी जमा की जा सकती है तथा जिसकी रसीद सम्बन्धित न्यायालय से प्राप्त की जा सकती है अथवा यातायात सम्बन्धी चालानों को वेबसाइट vcourts.gov.in  के द्वारा ई-पेमंेट के माध्यम से भुगतान कर घर बैठे ही अपने चालान का निस्तारण करा सकते है, जिससे वादकारीगण अपने वाद का निस्तारण कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें।

संवाददाता : प्रशांत अग्रवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.