संविलियन स्कूल रजपुरा में ग्रामीणों को अगिनश्मन अधिकारी ने आग लगने पर बचाव के बारे में दी जानकारी

शाहजहाँपुर: मदनापुर विकास खण्ड के संविलियन स्कूल रजपुरा में ग्रामीणों को अगिनश्मन अधिकारी ने आग लगने पर वचाव के बारे में दी जानकारी.
मदनापुर -उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आग लगने पर योजना के अंतर्गत आग से बचाव की जानकारी देने व  जागरूक करने के लिए आज मदनापुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रजपुरा मे संविलियन स्कूल में एक अगिनश्मन अधिकारी सगीर मोहम्मद ने अपने स्टॉप के  गुरुप्रीत सिंह व अक्षय कुमार के साथ ग्रामीणों को जानकारी दी बताया कि गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने पर हरे पेड़ की पत्तियों को लेकर आग बुझाये व कुछ दूरी पर खेत को ट्रैक्टर से खेत को जोत दे जिससे आग कमजोर पड़ जायेगी गेहूँ काटने के बाद में नरई में आग न लगाये इसी प्रकार घरेलू गैस सिलेंडर से आग लगने पर ग्रामीण महिलाओं को भी जानकारी दी घर में गैस लीक होने पर अपने घर में बिजली के किसी भी सिवच को ऑन ऑफ न करें आग लगने पर तुरंत आपातकालीन no 9454418524 पर जानकारी दे,।

मीटिंग में उपस्थित स्कूल प्रधानाचार्य किरन कुशवाहा स0अ0प्रीति भारती निधि साहू रुचि रानी आरती सक्सेना प्रधान रामखिलावन देवी

CHO रश्मि देवी ANM आरती वर्मा आँगन बॉडी कार्यकत्री सुमन देवी सोनी श्रीवास्तव व ग्रामीण सुरेंद्र सिंह नरबीर, राकेश, रामस्वरूप, शिवसिंह सर्वेश आदि अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर-महेश द्विवेदी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.