रूपईडीहा: नवागंतुक थाना प्रभारी ने संभाला कार्यभार

रूपईडीहा: नवागंतुक थाना प्रभारी ने संभाला कार्यभार

कई ज्वलंत समस्याओं से नवागंतुक थाना प्रभारी को होगा निपटना

नशे के कारोबार पर प्रतिबंध तो तोड़ना होगा अतिक्रमण का तिलिस्म

बहराइच । भारत नेपाल सीमाके  आदर्श थाना रुपईडीहा का चार्ज नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने संभाल लिया है। स्थानीय मीडिया कर्मियों के साथ शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा अनेक स्थानीय ज्वलंत समस्याओं के निवारण पर विधिवत चर्चा किया। गौरतलब है कि पूर्व एसएचओ प्रमोद कुमार त्रिपाठी की यहां से गैर जनपद स्थानातरण पर बिदाई तो हो गयी। अपने संक्षिप्त सात माह के कार्यकाल में  उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किये। परंतु अभी भी इस सीमावर्ती थाने की कई ज्वलंत समस्याओ का समाधान नहीं हो पाया समस्या ज्यों का त्यों बना हुआ  हैं। जिनसे नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक को निपटना होगा। कस्बे में सबसे बड़ी विकराल समस्या अतिक्रमण एवं नशा के कारोबार तथा नशेड़ियों का जमवाड़ा बना हुआ है। दरअसल कस्बे में स्मैक के थोक व फुटकर कारोबार की है। कस्बे के घसियारन टोला, नईबस्ती, चकियारोड, बरथनवा, केवलपुर मोड़ व मुस्लिम बाग आदि क्षेत्रों में स्मैक का थोक व फुटकर कारोबार बंद होने का नाम नही हो रहा है। हालांकि पिछले दिनों लगभग आधा दर्जन से अधिक स्मैक तस्करों को स्मैक सहित गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। दूसरी गंभीर समस्या अतिक्रमण की है। स्टेशन रोड से सेंट्रल बैंक चौराहे तक लोगो का पैदल चलना मुहाल है। रोड के खड़ंजों को अपने सामने दुकानदारों ने किराए पर दे रखा है। फुटपाथ से 5 से 6 हजार तक किराया दुकानदार अपने सामने अस्थायी दुकानें लगवाकर ले रहे हैं। रेलवे स्टेशन के पास स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर नित्य पचासों बसें आती व जाती हैं। इन्हें आधा आधा घंटा सड़क पर खड़े ठेलों को हटाने में लगते हैं। यदि दोनों ओर की नाली से नाली तक फुटपाथ साफ हो जाए तो समस्या का निस्तारण हो सकता है।

यही हाल बजाजा मार्केट, आजाद रोड व मालगोदाम रोड का है। एनएच 927 के दोनों ओर सब्जियों के ठेले खड़े हो जाते हैं। इसी पर चार पहिया वाहनों के खड़े होने से जाम लग जाता है। नेपाल से चरस, अफीम व गांजा सहित जड़ी बूटियां तथा भारतीय क्षेत्र से नशीली दवाईयां व स्मैक की तस्करी सीमावर्ती क्षेत्र का मुख्य व्यवसाय बन चुका है। पड़ोसी नेपाली शहर नेपालगंज की जेल में आधा दर्जन से अधिक युवक स्मैक सहित पकड़े जाने की सजा भुगत रहे हैं। एसएसबी व पुलिस के संयुक्त अभियान में स्मैक तस्कर पकड़े जाते हैं। जमानत करा कर फिर इसी धंधे में लिप्त हो जाते हैं। इसी क्रम में बताते चलें कि और रुपईडीहा कस्बा के अतिक्रमण के लिए प्रधान, व्यापार संघ सहित संभ्रांत लोगो की आपसी सहमति से बैठक करना आवश्यक है।

रिपोर्टर : सन्तोष मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.