कुपोषण मिटाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समाज के सक्रिय लोग आये आगे : नीतू सिंह

मुसाफिरखाना,अमेठी: गुरुवार को विकासखण्ड के सभागार में ब्लाक स्तरीय पोषण मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्न परासन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रमुख नीतू सिंह ने कहा कि कुपोषण मिटाने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ समाज के सक्रिय लोगों को आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रीता सिंह ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका लगाने के निर्देश दिए। पोषण वाटिका में कुपोषण मिटाने के लिए स्थानीय स्तर पर उपजाई गयी साग सब्जी फल का स्टाल लगाकर ग्रामीणों को जानकारी देने की बात कही। कार्यक्रम में स्वयं सहायता महिला समूह , आंगनबाड़ी कार्यकत्री को शासन द्वारा निर्धारित मानक की जानकारी देते हुए मुख्य सेविका सीता ओझा ने बताया कि सैम-मैम बच्चों का वजन कर संतुलित आहार देने को कहा। कार्यक्रम में 6 बच्चों का अन्नप्रासन संस्कार भी किया गया तथा पोषण वाटिका कार्यक्रम में स्टाल लगाने व ग्रामीणों के सहभगिता सुनिश्चित करने की विशेष हिदायत दी गयी। जिसके लिए सब्जी का बीज भी वितरित किया गया। कार्यक्रम को बीडीओ राजीव गुप्ता, मुख्य सेविका निशा सिंह ने भी सम्बोधित किया।

रिपोर्टर  : अकील अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.