62 स्व सहायता समूहो को मिला 1 करोड़ 54 लाख रूपये का ऋण ।

सिंगरौली 27 अक्टूबर 2021/ आजादी के अमृत महोंत्सव एवं आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम अंतर्गत वित्तिय सेवाए विभाग भारत सरकार के निर्देशन मे क्रेडिट आउटरिच का जिला स्तरीय कार्यक्रम सामुदायिक भवन बैढ़न मे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के मुख्य अतिथि एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, क्षेत्रिय प्रबधक यूबीआई रीवा ,क्षेत्रिय प्रबंधक मध्याचंल बैक सीधी, नगर निगम आयुक्त आरपी सिंह, डी.डी.एम नबार्ड के गरिमामय उपस्थित मे आयोजित हुआ। इस अवसर पर उपस्थित हितग्राहियो को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी हितग्राहियो एवं ग्राहको के बीच केन्द्र एवं राज्य सरकार की प्रयोजित योजनाओ एवं बैको की योजनाओ के अंतर्गत सभी हितग्राहियो एवं ग्राहको के बीच केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओ से लाभान्वित करना है। उन्होने कहा कि किसानो उद्ययमियो तथा व्यावसाईयो व्यक्तिगत हितग्राहियो तक ऋण की उपलंब्ध सुनिश्चित कर आर्थिक गतिविधियो को तीव्रता प्रदान करना है तथा रहवासियो को विभिन्न प्रकार का लाभ प्रदान कर उनकी आय को बड़ाने का कार्य कर उन्हे आत्म निर्भर बनाया जा रहा है।

कलेक्टर ने कहा कि इसके साथ ही ग्राहको को वित्त पोषण की विभिन्न योजनाऐ जैसे के.सी.सी, पीएम स्वनिधि, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, मुद्रा योजना एवं केन्द्र तथा राज्य की प्रायोजित योजनाओ के साथ साथ हाउस लोन, गोल्ड लोन, आदि प्रदान किया जाना है। वही बैकर्स के द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ को पात्र हितग्राहियो, स्व सहायता समूहो को प्रदान कर आत्म निर्भर बनाने महती भूमिका निभाई जा रही है।

​कलेक्टर ने उपस्थित समूहो को संबोधित करते हुये कहा कि कृषि आपदा के समय यह योजना बहुत संबंधित परिवारो को लिए लाभदायक होती है जिसमे प्रधानमंत्री सुरंक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना सुरंक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंषन योजना के लाभ से अवगत कराते हुये अधिक से अधिक बैको मे खाता खुलाने की अपील की गई। इसके पहले दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया गया एवं एलडीएम अमर सिंह के द्वारा अतिथियो का स्वागत करते हुये कार्यक्रम के रूप रेखा के संबंध मे अवगत कराया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक यूबीआई बैढ़न , एसबीआई बैढ़न, शाखा प्रबंधक यूबीआई दुद्धिचुआ, यूबीआई सजय नगर,यूबीआई विन्ध्यनगर,इंडियन बैक, पंजब नेषनल बैक, बैक आफ बडौदा, मध्याचल बैक, केनरा बैंक, सेट्रल बैंक, यू.को बैक के प्रबधक सहित  जी.एम डीआईसी ए.के मंसूरी, उपायुक्त नगर निगम आरपी बैस, उपयुक्त वित्त नगर निगम सत्यम मिश्रा, जिला रोजगार अधिकारी संजीव कुमार सिह उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मनोज जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.