नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया हुई समाप्त।

नोएडा-उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव 2023 के चुनाव के लिए नगरपंचायत  जहांगीरपुर, नगर पंचायत जेवर तथा नगर पंचायत रबूपुरा के लिए तहसील जेवर में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 18 अप्रैल को शुरू हुई थी आज 24 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि को समय 3 बजे तक नगर पंचायत जहांगीरपुर से अध्यक्ष पद के लिए कुल 21 आवेदन किए गए जिनमें भारतीय जनता पार्टी से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, समाजवादी पार्टी से जानेअलम , आम आदमी पार्टी से जगवीर सिंह चौहान तथा बसपा से हाजी फराइम ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए अन्य 17 प्रत्याशीयों ने  निर्दलीय प्रत्याशी के रूप नामांकन पत्र दाखिल किए।

नगर पंचायत जेवर अध्यक्ष पद के लिए कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल हुए जिनमें कांग्रेस पार्टी से खुशीराम शर्मा, भारतीय जनता पार्टी से धर्मेन्द्र अग्रवाल, समाजवादी पार्टी से औरंगजेब अली, आम आदमी पार्टी से रविराय तथा ब स पा से तेजपाल जाटव ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए तथा 10 प्रत्याशीयों ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किए। रबूपुरा नगरपंचायत से निवर्तमान चेयरमैन वीरेन्द्र प्रताप सिंह के पुत्र भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शशांक प्रताप सिंह के सामने किसी ने नामांकन नहीं करने पर अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए तथा नगर पंचायत रबूपुरा के सभी 12 वार्डों में एक _ एक नामांकन होने के कारण सभी 12 वार्डों के सभासद भी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
 

रिपोर्टर-योगेश कुमार शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.