देश में कोरोना कहर : पहली बार 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख से भी ज्यादा मामले

देश में  कोरोना ने  एक बार फिर से विकराल ले  लिया है । स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े से  साफ  पता  चलता है कोरोना  कितनी तेजी  तबाही  मचाने वाला है । और  इस  बार   न जाने  कितनी की साँसे  छिन  लेगा , न जाने  कितनों  के ऊपर  से  पिछले साल की तरह इस साल मासूम बच्चो के  ऊपर  से माँ  बाप  का साया  छिन लेगा । इस वक्त देश में कोरोना और ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या में  तेजी  से बढ़ती  नजर आ  रही है ।  बता दे  24 घंटे  में  कोरोना  के  2  लाख  से  भी  ज्यादा  मामले  सामने  आए  है ।  

तो आइये  नजर डालते  है 24  घंटे  में  आए  कोरोना  अकड़ो पर

रात 12 बजे तक 2 लाख 45 हजार 525 नए कोरोना संक्रमित मिल चुके थे। इस दौरान 84,479 लोग ठीक हुए, लेकिन 379 लोगों की मौत हो गई है। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी 1 लाख 60 हजार 667 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहली बार कुल एक्टिव केस 11 लाख के पार पहुंच गए हैं। फिलहाल 11.09 लाख कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

ttps://twitter.com/cnews_bharat/status/1481489235249364992?s=20

सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 3 करोड़ 63 लाख 15 हजार 947 लोग कोविड की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 3 करोड़ 47 लाख 06 हजार 535 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं. इस दौरान 4 लाख 85 हजार 036 मौतें भी हुईं.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 32 मौतें भी दर्ज की गईं. यहां सक्रिय मामलों की संख्या में 24 घंटे के भीतर 18650 की बढ़ोतरी हुई. अब राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 240122 पर पहुंच गए हैं. जबकि मंगलवार को प्रदेश में 34,424 केस सामने आए थे.

दिल्ली

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 27,561 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 40 मरीजों की मौतों की भी पुष्टि हुई है.  यानी जनवरी के शुरुआती 12 दिन में कोरोना से 133 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. साथ ही आज यहां संक्रमण दर 26.22% दर्ज की गई.  24 घंटे में 14,957 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. अब तक कुल 1505031 लोग कोरोना को हरा चुके हैं.

इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 21,259, सोमवार को 19166 और रविवार को 22 हजार से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए थे. संक्रमण दर क्रमश: 25.65, 25 और 23 फीसदी तक पहुंच गई थी. बीते 8 महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले बुधवार को ही सामने आए हैं.

कर्नाटक

कर्नाटक में आज कोरोना के 21,390 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बेंगलुरु में 15,617 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में इस समय पॉजिटिविटी रेट 10.96% है. वहीं, एक्टिव केस 93,009 हैं. बेंगलुरु में 73 केस एक्टिव हैं. आज 10 कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर है. इनमें 6 बेंगलुरु से हैं. बीते 24 घंटे में 1,95,047 लोगों की कोरोना जांच की गई है.

तमिलनाडु

तमिलनाडु में 24 घंटे के भीतर 17,934 केस निकले हैं. इस दौरान 19 मौतें हुई हैं. साथ ही आज 4039 लोग रिकवर हुए हैं. बुधवार को 13876 सक्रिय मरीज बढ़ गए हैं जिससे राज्य में कुल एक्टिव केस 88959 हो गए हैं.  

उत्तर प्रदेश

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 13,592 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इनमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 2181 केस मिले हैं. वहीं, नोएडा में 1992 और गाजियाबाद में 1526 मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत की खबर है. यूपी में कुल सक्रिय मामले 57355 हो गए हैं. वहीं 24 घंटे में 700 मरीज ठीक हुए हैं.

केरल

केरल में कोविड के मामलों में भारी उछाल देखा गया. आज 12,742 केस दर्ज किए गए हैं. राज्य में अब तक कुल 50,254 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है. सबसे अधिक मामले तिरुवनंतपुरम में सामने आए हैं, यहां 3498, एर्नाकुलम में 2214, कोझीकोड में 1164, त्रिशूर में 989, कोट्टायम में 941, पठानमथिट्टा में 601, कोल्लम में 559, कन्नूर में 540, पलक्कड़ में 495, अलाप्पुझा में 463, मलप्पुरम में 449, इडुक्की में 367, कासरगोड में 262 और वायनाड में 200 केस मिले हैं. पिछले 24 घंटों में 72,808 सैंपल की जांच की गई.

चुनावी राज्य पंजाब में कोरोना के 6,344 नए मामले सामने आए हैं. यहां कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या की बात करें तो यह आंकड़ा 26,781 पर पहुंच गया है.

बता  इस वक्त देश में कोरोना की जांच कितनी सुस्त है, इसकी पुष्टि केंद्र सरकार के एक पत्र से होती है. दरअसल, एक सप्ताह पहले केंद्र सरकार ने नौ राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने को कहा था. यहां पर कोरोना जांच की रफ्तार बहुत धीमी थी. केंद्र की ओर से तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और बिहार सरकार को पत्र लिखा गया था. आपको बस इतना समझना है कि कोरोना हमें चारों ओर से घेर चुका है और संक्रमितों की संख्या वास्तिवक हकीकत से कहीं ज्यादा है... इसीलिए सर्तक रहें ।  कोरोना  के सभी  नियमों और प्रोटोकाल  का  पालन करे ... साथ ही दो गज  की दूरी  मास्क  है जरूरी पालन  करे ।    

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.