आस्था के महापर्व छठ का तीसरा दिन कल, जानिए पूजा विधि और संध्या अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त
पलामू : छठ पूजा पर्व का आज तीसरा दिन है नहाए खाए और खरना के बाद इस महापर्व में आज संध्याकाल में डूबते सूरज को अर्घ्य और उगते सूर्य सप्तमी को अर्घ्य देखा व्रत करना बहुत कठिन माना जाता है क्योंकि इस व्रत को कठोर नियमों के अनुसार 36 घंटा तक रखा जाता है ।
छठ पूजा का महोत्सव
छठ पूजा महोत्सव 5 नवंबर 2024 को शुरुआत हुआ और 8 नवंबर को समाप्त होगा ।
छठ पूजा की शुरुआत
छठ पूजा पर्व की शुरुआत षष्ठी तिथि से दो-तीन पहले यानी की चतुर्थी तिथि से होती है सूर्य देव को अर्घ्य देने का सबसे ज्यादा महत्व माना गया है।
चलिए जानते हैं छठ पूजा की तिथियां सूर्य का समय और परण समय क्या
संध्या अर्घ्य का समय
छठ पूजा पर सबसे महत्वपूर्ण दिन तीसरा होता है इस दिन संध्या अर्घ्य का होता है इस दिन व्रती घाट पर आकर दुबे सूर्य को अर्घ्य देते हैं।
रिपोर्टर : विक्रम यादव
No Previous Comments found.