बीज वितरण घोटाले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें जिला प्रशासन:रेणु देवी

पलामू - झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय सचिव सह नावाबाजार प्रखण्ड के पूर्व प्रमुख रेणु देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नावाबाजार प्रखण्ड में चना,सरसो व मक्का बीज वितरण में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर किए गए बीज घोटाले की उच्चस्तरीय कमिटी द्वारा जांचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उपायुक्त पलामू से किया है।
        जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि इसी तरह पिछले वर्ष भी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी व अन्य लोगों की मिलीभगत से नावाबाजार प्रखण्ड के किसानों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा आवंटित लगभग 100 क्विंटल चना,सरसों,मूंग आदि फसलों के बीजों को कालाबाजारी में बेंच दिया गया था,जिसकी जांच को ठण्ढे बस्ते में डाल दिया गया है।
      विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि इस बार भी अगर लिपापोती की कोशिश की गई तो आन्दोलन तेज किया जाएगा ‌!

रिपोर्ट -मिथिलेश विश्वकर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.