LANGUAGE

चंद्रबाबू नायडू का जगन रेड्डी पर तीखा प्रहार, 'पाल्बों एस्कोबार' से की तुलाना

NEHA MISHRA

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को लेकर बेहद विवादित बयान दिया. जिसमें उन्होनें जगन मोहन की तुलना कोलंबिया के ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार से कर दी. दरअसल, विधानसभा में श्वेत पत्र जारी करते हुए नायडू ने दावा किया कि रेड्डी के शासन में आंध्र प्रदेश "गांजा राजधानी" बन गया. रेड्डी के कार्यकाल के दौरान कथित कानून-व्यवस्था की समस्याओं को लेकर उन पर निशाना साधते हुए टीडीपी प्रमुख ने कहा कि, 'मैंने अपने दशकों लंबे करियर के दौरान आंध्र प्रदेश में इस तरह की स्थिति कभी नहीं देखी थी.'


क्या बोले सीएम चंद्रबाबू नायडू?

 विधानसभा में श्वेत पत्र जारी करते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि 'आंध्र प्रदेश में जो हुआ उसकी तुलना केवल एक व्यक्ति कर सकता है, वो व्यक्ति है ड्रग लॉर्ड पाब्लो एस्कोबार. नायडू ने कहा कि पाब्लो एस्कोबार एक कोलंबियन ड्रग लॉर्ड था. वह एक नारको-टेररिस्ट था. बाद में वो राजनीति में आ गया था और ड्रग्स बेचने के लिए अपने कार्टेल का इस्तेमाल करने लगा था. उसने उस समय अरबों डॉलर की कमाई की थी. साल 1976 में उसे गिरफ्तार किया गया था और 1980 में वह दुनिया का सबसे अमीर ड्रग लॉर्ड बन गया था. पूर्व मुख्यमंत्री का इरादा क्या था?'

 कौन था पाब्लो एस्कोबार?

पाब्लो एस्कोबार एक कुख्यात कोलंबियाई ड्रग लॉर्ड था, जिसे दुनिया के सबसे अमीर और सबसे शक्तिशाली ड्रग तस्करों में से एक माना जाता है. उसका पूरा नाम पाब्लो एमिलियो एस्कोबार गेविरिया था. उसने मेडेलिन कार्टेल नामक एक शक्तिशाली ड्रग कार्टेल की स्थापना की और कोकीन तस्करी के माध्यम से अपार धन और शक्ति अर्जित की.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.