लुधियाना : शहर के अंदर और आसपास पिछले दस सालों में दो हजार से ज्यादा अवैध कालोनियां कट गई।

लुधियाना : शहर के अंदर और आसपास पिछले दस सालों में दो हजार से ज्यादा अवैध कालोनियां कट गई। कालोनाइजर ज्यादातर कालोनियों में प्लाट बेच चुके हैं और अवैध कालोनियों का सीवरेज कनेक्शन निगम की सीवर लाइन से जोड़ चुके हैं। इसके चलते निगम के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) समय से पहले ही जवाब दे बैठे हैं। निगम अब अवैध कालोनियों पर शिकंजा कसने जा रहा है।

बिल्डिंग ब्रांच की कमेटी ने सोमवार को हुई बैठक में साफ कर दिया कि सभी अवैध कालोनियों के कालोनाइजरों से शेयरिग चार्जेस वसूले जाएंगे। इसके अलावा कालोनियों में रहने वाले लोगों से यूजेस चार्जेस वसूले जाएं। कमेटी ने निगम अफसरों को हिदायत दी है कि ग्रेटर लुधियाना एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (ग्लाडा) के मुख्य प्रशासक को नोटिस भेजें और उन्हें सात दिन में चार्जेज जमा करवाने को कहें। अगर सात दिन में वे रुपये नहीं जमा करवाते तो कालोनियों के सीवरेज कनेक्शन काट दिए जाएं। वहीं, कमेटी ने निगम लिमिट के अंदर की अवैध कालोनियों के उन कालोनाइजरों को बकाया राशि जमा करवाने को कह दिया है, जिन्होंने रेगुलराइजेशन के लिए आवेदन जमा किए।

रिपोर्टर : राज कुमार दुबे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.