कलेक्टर ने कन्या छात्रावास का किया औचक निरीक्षण अधीक्षिका कृष्णा सोनी को हटाया

पन्ना : कलेक्टर ऊषा परमार ने गत सोमवार की रात्रि में शासकीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास पन्ना का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान छात्रावास परिसर, शौचालय एवं बाथरूम में गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और छात्राओं द्वारा समक्ष में की गई शिकायत के आधार पर एवं छात्रावास अधीक्षिका कृष्णा सोनी द्वारा संतुष्टिपूर्ण उत्तर नहीं देने पर अधीक्षिका को छात्रावास के दायित्व से पृथक कर शासकीय जनजातीय बालक आश्रम धनगढ़ में शैक्षणिक कार्य के लिए पदस्थ किया गया। शासकीय अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास क्रमांक 5 पन्ना की अधीक्षिका वंदना पटेरिया को आगामी आदेश तक छात्रावास का प्रभार सौंपा गया है। जिला कलेक्टर ने छात्रावास में निवासरत छात्राओं के साथ संवाद कर शैक्षणिक एवं पाठ्येत्तर गतिविधियों की जानकारी भी ली।

रिपोर्टर : रफ़ी सिद्दीकी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.