विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल आयोजन
पवई : विश्व दिव्यांग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल आयोजन
जनपद शिक्षा केन्द्र पवई में विश्व दिव्यांग दिवस 2025 के अवसर पर डीपीसी अजय गुप्ता एवं एपीसी आईएडी राणा प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीआरसीसी राजेश पटेल के कुशल नेतृत्व में एमआरसी महेश्वरी पटेल एवं जय सिंह के संयोजन में सरस्वती वंदना के माध्यम से किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी हुकुम सिंह यादव ने दीप प्राजूलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विकासखंड अकादमिक समन्वयक रघुवीर तिवारी के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
इस आयोजन में विकासखंड के विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों से आए सैकड़ों दिव्यांग बच्चों ने 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, नींबू दौड़, जलेबी कूद, एकल गायन, समूह गीत, ड्राइंग-पेंटिंग एवं रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले समस्त बच्चों को सहभागिता पुरस्कार प्रदान किए गए, जबकि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विशेष सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में डीपीसी अजय गुप्ता ने सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रेरणादायक भाषण देकर उत्साहित किया।
सभी प्रतिभागियों के लिए कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों शिक्षकों एवं अभिभावकों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई, प्रभावियों को यात्रा भत्ता प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एपीसी सत्येंद्र प्रताप सिंह, गोविंद तिवारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी हुकुम सिंह यादव, प्राचार्या संतोष गौतम, बीएसी श्रीकांत पटेल, साक्षरता सहसमन्वयक रमेश प्रजापति, लेखपाल रामभगत द्विवेदी, एमआईएस जीतेंद्र सिंह पेंड्रो, ऑपरेटर बड्डू यादव, विकासखंड खेल प्रभारी विवेक सिंह, सीएसी कमल प्रसाद पटेल, चंद्रिका पाण्डेय, राजेंद्र सिंह कोंदर, अरविंद दिवाकर पाण्डेय, शिक्षक सतानंद पाठक, अनिल पटेल, आशीष विश्वकर्मा, मुकेश पाठक, रामकिशोर दहायत, कमलेश जायसवाल, रमेश सेन, रावेंद्र विश्वकर्मा, मनोज अग्रवाल, अरुण तिवारी, सौरभ जैन, रामपाल सिंह, अंजना बागरी, रागिनी सिंह, ज्योति पाण्डेय एवं शिव सागर कुंवर उपस्थित रहे। उनके साथ फुंदर कोरी सहित अन्य शिक्षक, अभिभावक और गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी उपस्थित लोगों ने दिव्यांग बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समावेशी शिक्षा के प्रति किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार द्विवेदी

No Previous Comments found.