पवई में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का भव्य सम्मेलन संपन्न
पवई : मध्य प्रदेश शासन के वन विभाग द्वारा दक्षिण वन मंडल पन्ना के अंतर्गत पवई स्थित मां कलेही मंदिर प्रांगण में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में वन मंडल पन्ना के अंतर्गत विभिन्न समितियों के 234 प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज की कार्यक्रम के दौरान डीएफओ पन्ना अनुपम शर्मा ने समिति सदस्यों से सीधा संवाद करते हुए उन्हें वन क्षेत्र से संबंधित जिम्मेदारियों, वन उत्पादों पर मिलने वाली सुविधाओं तथा उनके अधिकारों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि समितियों की सक्रिय भागीदारी से वन संरक्षण और प्रबंधन में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है सम्मेलन में उपस्थित डीएफओ उत्तर वन गर्वित गंगवार, पवई रेंजर नीतीश पटेल एवं अन्य वन अधिकारियों ने जंगलों के महत्व, वन्यजीव संरक्षण तथा जंगल में आग लगने की स्थिति में अपनाई जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को वन संरक्षण के साथ जोड़ना तथा उन्हें सशक्त बनाना है कार्यक्रम के अंत में समितियों के अध्यक्षों एवं अन्य सदस्यों को प्रोत्साहन राशि वितरित की गई और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया वन विभाग द्वारा आयोजित यह सम्मेलन न केवल वन संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ, बल्कि स्थानीय समुदाय को वन प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी किया।
इस कार्यक्रम में इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई डीएफओ पन्ना अनुपम शर्मा दक्षिण डीएफओ गर्वित गंगवार एवं पन्ना फॉरेस्ट एसडीओ,पवई एसडीओ फॉरेस्ट अक्षत जैन सी डी ओ अंशुल तिवारी सीडीओ कल्दा नीति निगम सभी रेंजर रैपुरा सलेहा शाहनगर मोहिंद्रा कल्दा ग्राम वन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष उनके सचिव दक्षिण पन्ना के अमला बीट प्रभारी पवई क्षेत्र के समस्त स्टाफ की मौजूदगी रही।
रिपोर्टर : सुरेश कुमार द्विवेदी

No Previous Comments found.